Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी 100 का नहीं बदला नंबर, 112 को जागरूकता का अभाव

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Nov 2019 06:22 PM (IST)

    एसपी साहब आपके जनपद की गाड़ियों पर लिखा नंबर कब बदलेगा..। यह सवाल जनता के मन में उठने लगा है। क्योंकि अब भी पुलिस विभाग की पीआरबी वाहन पर 100 नंबर ही अंकित है। दरअसल शासन ने इसे बदलकर 112 करते हुए तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया। लेकिन जिले के पुलिस अधिकारी से बदलने को लेकर गंभीर नहीं हो सके हैं। आदेश के दस दिनों बाद भी गाड़ियां यूपी-100 बनकर सड़कों पर फर्राटे भर रहीं हैं। जिले में शासनादेश बेअसर साबित हो रहा।

    यूपी 100 का नहीं बदला नंबर, 112 को जागरूकता का अभाव

    जासं, चकिया (चंदौली) : एसपी साहब, आपके जनपद की गाड़ियों पर लिखा नंबर कब बदलेगा.. यह सवाल जनता के मन में उठने लगा है। क्योंकि अब भी पुलिस विभाग के पीआरबी वाहनों पर 100 नंबर ही अंकित है। दरअसल, शासन ने इसे बदलकर 112 करते हुए तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया। लेकिन जिले के पुलिस अधिकारी इसे बदलने को लेकर गंभीर नहीं हैं। आदेश के दस दिनों बाद भी गाड़ियां यूपी-100 बनकर सड़कों पर फर्राटे भर रहीं हैं। जिले में शासनादेश बेअसर साबित हो रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 अक्टूबर को शासन ने यूपी 100 सेवा को 112 कर दिया था। शासनादेश के बाद इसे तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए गाड़ियों पर अंकित यूपी-100 को बदलकर 112 करने के निर्देश दिए। वहीं इसका डायल नंबर बदल दिया गया। निर्देश जारी होने के बाद ही यह 112 नंबर से काम भी करने लगा है। विडंबना यह कि जिला स्तरीय पुलिस अधिकारियों का इस फरमान का कोई असर नहीं है। वहीं जागरूकता के अभाव में 112 नंबर को लेकर आमजनों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसके बावजूद जिले के आला अधिकारी इससे बेपरवाह बने हुए हैं। पुलिस विभाग की इस लापरवाही को आमजन पचा नहीं पा रहे हैं।

    -----------------

    - जिले में हैं 27 चार पहिया वाहन विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में 27 चार पहिया गाड़ियां अलग-अलग थानों में लगाए गए हैं। इनके अलावा 16 बाइकें भी हैं। इससे वारदात के समय अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सहूलियत रहती है। हादसे की जानकारी पर ये गाड़ियां पहुंचती हैं। इसके अलावा हाईवे और थाना के प्रमुख चौराहों पर भी निगरानी को खड़ी रहती हैं।

    -----------------

    वर्जन..

    100 पर आने वाली काल को 112 पर डायवर्ट किया जा रहा है। हालांकि लोगों को 100 की जगह 112 डायल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कहा कि पीआरबी वाहनों में बदला हुए नंबर जल्द अंकित करा दिया जाएगा।

    वीरेंद्र यादव, एएसपी नक्सल।

    comedy show banner
    comedy show banner