Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक संग दु‌र्व्यवहार और मारपीट पर संघ ने जताया विरोध

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 22 Feb 2022 07:17 PM (IST)

    (चंदौली) ओनावल प्राथमिक विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक बाबूलाल सिंह के साथ गांव के युवक द्वारा मारपीट और दु‌र्व्यवहार को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है।

    Hero Image
    शिक्षक संग दु‌र्व्यवहार और मारपीट पर संघ ने जताया विरोध

    जासं,सकलडीहा (चंदौली): ओनावल प्राथमिक विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक बाबूलाल सिंह के साथ गांव के युवक द्वारा मारपीट और दु‌र्व्यवहार को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शिक्षकों को शांत कराया। शिक्षकों ने चेताया कि शीध्र गिरफ्तारी न होने पर शिक्षक कामकाज ठप कर आंदोलन को बाध्य होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक विद्यालय ओनावल गांव के शिक्षक बाबूलाल सिंह ने आरोप लगाया कि गांव के सचिन राय ने स्कूल में पत्थर का टुकड़ा फेंका जिससे कक्षा पांच की छात्रा को चोट लग गई। घटना को लेकर शिकायत करने पर युवक और परिजन से उल्टे शिक्षक के साथ दु‌र्व्यवहार और हाथापाई की। किसी तरह शिक्षक ने विद्यालय पहुंचकर आप बीती सुनाई तो शिक्षकों में गुस्सा फूट पड़ा। शिक्षक संघ के पदाधिकारी अशोक सिंह और डा. देवेन्द्र प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षको ने कोतवाली पहुंचकर युवक की गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर विरोध जताया। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शीध्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शिक्षकों को शांत कराया। इस मौके पर चंद्रकांत सिंह, संजय यादव, अरूण विश्वकर्मा, अभिषेक पांडेय, हरिशंकर चौहान, अभिलाष, आशुतोष गिरी, सुनील पांडेय, दीनदयाल सिंह आदि उपस्थित थे।