Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसों में ट्रक चालक व मैकेनिक की मौत परिजनों ने किया चक्काजाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2020 05:52 PM (IST)

    जागरण संवाददाता चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मैक

    Hero Image
    सड़क हादसों में ट्रक चालक व मैकेनिक की मौत परिजनों ने किया चक्काजाम

    जागरण संवाददाता, चंदौली : सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मैकेनिक व ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी घायल हो गए। गैस कटर से काटकर केबिन में फंसे घायल खलासी व चालक के शव को निकाला गया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना से नाराज मैकेनिक के परिजनों ने जिला अस्पताल के सामने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। परिजन मुआवजा व परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे। कोतवाल ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। करीब एक घंटे बाद हाईवे पर आवागमन शुरू हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडीडीयू नगर से गिट्टी लादकर बिहार के कर्मनाशा जा रहा ट्रक गुरुवार की सुबह हाईवे पर फुटिया गांव के समीप खराब हो गया। शहाबगंज थाना क्षेत्र के सिघरौल गांव के रहने वाले मैकेनिक रामाश्रय चौहान (50) हाईवे पर खराब ट्रक की मरम्मत कर रहे थे। इसी बीच वाराणसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार दूसरे ट्रक ने मैकेनिक को धक्का मार दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को वाहन समेत पकड़ लिया। ट्रक को सीज कर नवीन मंडी में खड़ा करा दिया गया है। दूसरी घटना गुरुवार की भोर में नेशनल हाईवे पर झांसी गांव के समीप हुई। बिहार की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इससे ट्रक के पीछे चल रहे ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक मथुरा जिला निवासी श्यामवीर (45) की मौके पर ही मौत हो गई। खलासी धर्मेंद्र (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने गैस कटर से केबिन कटवाकर चालक के शव को बाहर निकाला। घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैकेनिक के परिजनों ने जिला अस्पताल के समीप चक्काजाम कर दिया। इससे हाईवे पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया। परिजन मौके पर डीएम व एसपी को बुलाने, मुआवजा और परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे। कोतवाल ने समझाकर शांत कराया। चक्काजाम समाप्त होने के बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।