Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घंटों विलंब से चल रहीं ट्रेनें, 14 ट्रेनें निरस्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jan 2020 06:58 PM (IST)

    ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी है। निर्धारित समय से घंटों विलंब से ट्रेनें जंक्शन पर पहुंच रही हैं। उधर सर्द हवाओं के बीच यात्री ट्रेनों का इंतजार करने को विवश हैं। पूछताछ काउंटर पर हमेशा यात्रियों की भीड़ लगी रह रही है।

    घंटों विलंब से चल रहीं ट्रेनें, 14 ट्रेनें निरस्त

    जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी है। निर्धारित समय से घंटों विलंब से ट्रेनें जंक्शन पर पहुंच रही हैं। उधर सर्द हवाओं के बीच यात्री ट्रेनों का इंतजार करने को विवश हैं। पूछताछ काउंटर पर हमेशा यात्रियों की भीड़ लगी रह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाउन की तरफ जाने वाली 07092 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस पांच घंटे, 12423 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दो घंटे, 13008 तूफान मेल पांच घंटे, 12314 सियालदह एक्सप्रेस दो घंटे, 22812 भुवनेश्वर एक्सप्रेस सात घंटे, 12260 सियालदह-दूरंतो एक्सप्रेस तीन घंटे, 20802 मगध एक्सप्रेस तीन घंटे, 15956 ब्रह्मपुत्र मेल तीन घंटे, 12308 जोधपुर एक्सप्रेस दो घंटे, 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस तीन घंटे, 12826 झारखंड-संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दो घंटे, 12312 कालका मेल दो घंटे, 12488 सीमांचल एक्सप्रेस तीन घंटे और अप की तरफ जाने वाली 12877 रांची-गरीबरथ एक्सप्रेस दो घंटे, 14019 अगरतल्ला-सुंदरी एक्सप्रेस तीन घंटे, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से जंक्शन पर पहुंची। वहीं अप व डाउन की 12369/12370 कुंभ एक्सप्रेस, 13151/13152 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस, 15483/15484 महानंदा एक्सप्रेस, 13005/13006 पंजाब मेल, 12987/12988 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, 13413 फरक्का एक्सप्रेस, 13484 फरक्का एक्सप्रेस, 14223/14224 बुद्घ पूर्णिमा एक्सप्रेस निरस्त रही।