Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandauli News: बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत, रात के सन्नाटे में सड़क पर मची चीख पुकार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 09:18 AM (IST)

    Chandauli News वनभीषमपुर गांव के पास मोड़ पर अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ट्राली पलटी। घायल आठ लोगों का नगर स्थित चिकित्सालय में चल रहा इलाज। हादसे में तीन की मौत एक शव ट्राली के नीचे दबकर हुआ क्षत विक्षत।

    Hero Image
    Chandauli News: बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, तीन की मौत

    चंदौली, जागरण टीम। बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली चकिया कोतवाली क्षेत्र के वनभीषमपुर गांव के समीप मंगलवार की देर रात्रि अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली पर सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे में ट्रैक्टर की ट्राली पर सवार 28 वर्षीय प्रदीप कुमार, 30 वर्षीय सतीश कुमार व 10 वर्षीय गोलू की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में जा रहे थे बराती

    शहाबगंज थाना क्षेत्र के‌ भूसीकृतपुरवा गांव निवासी रामप्रसाद के पुत्र की बरात चकिया कोतवाली क्षेत्र के ताला तेंदुई गांव निवासी प्यारेलाल के यहां जा रही थी। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर बराती शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही वनभीषमपुर गांव स्थित जंगल के समीप मोड़ पर पहुंची अनियंत्रित हो गई और ट्राली सड़क किनारे पलट गई। ट्राली पर सवार एक दर्जन बाराती घायल हो गए। घटना से कोहराम मच गया।

    घायलों को अस्पताल भेजा

    सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश तिवारी, उप निरीक्षक विपिन सिंह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया गया। घायलो में समीपवर्ती बिहार प्रांत के चांद थाना अंतर्गत चंदा गांव निवासी प्रदीप कुमार व संतोष कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही भूसी कृतपुरवा (शहाबगंज) निवासी 10 वर्षीय गोलू की हालत गंभीर देख वाराणसी के ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया। जहां इलाज के पूर्व ही रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गई। हादसे में घायल हुए मुजफ्फरपुर बड़ी बस्ती निवासी राजेश (32), भूसीकृतपुरवा निवासी अभिषेक (14), बिट्टू (10), गुंजन (15), दीपक (16), दीपक (26), चिन्टू (12), पतेरी (बिहार) निवासी सनी (18) को चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

    तीन बेटियों के सर से उठा पिता का साया

    बिहार प्रांत के चांद थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी मृतक प्रदीप कुमार की शादी हो चुकी थी। प्रदीप श्रमिक था। ईट भट्ठा पर कार्य कर पत्नी व तीन पुत्रियों के जीवकोपार्जन का सहारा था।

    नेटवर्क के चलते समय से नहीं हो सका इलाज

    वन भीषमपुर गांव स्थित दुर्घटना स्थल पर मोबाइल का नेटवर्क नहीं होने से समय से पुलिस, एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। और न ही समय से घायलों का इलाज हो सका। जंगलों पहाड़ों से घिरे सुदूरवर्ती वनभीषमपुर गांव स्थित दुर्घटना स्थल पर किसी भी कंपनी के मोबाइल नेटवर्क काम नही करने से बराती से लेकर घराती व पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सभी परेशान रहे। रात्रि लगभग नौ बजे हुई दुर्घटना की जानकारी पुलिस व एंबुलेंस को घंटे भर बाद जैसे-तैसे मिल सकी।

    शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया

    कोतवाली क्षेत्र घटनास्थल से लगभग 15 किमी दूर होने के कारण एंबुलेंस देर से पहुंची। रात्रि 11 बजे घायलों को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां एक मृतक का चेहरा कुचलकर वीभत्स हो गया था। पहचानना मुश्किल हो गया। दोनों मृतक युवकों को चिकित्सालय के मर्चरी में रख दिया गया। सुबह उसकी पहचान सतीश कुमार के रूप में की जा सकी।