437 पेटी अंग्रेजी शराब, बियर के साथ दो तस्कर दबोचे
मुगलसराय पुलिस ने मंगलवार को दुलहीपुर स्थित एक विद्यालय के पास से एक ट्रक अंग्रेजी शराब और बियर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। शराब हरियाणा से झा ...और पढ़ें

जासं, चंदौली : मुगलसराय पुलिस ने मंगलवार को दुलहीपुर स्थित एक विद्यालय के पास से एक ट्रक अंग्रेजी शराब और बियर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। शराब हरियाणा से झारखंड के रांची ले जाई जा रही थी। ट्रक चालक रास्ता भटककर दुलहीपुर पहुंच गया था। पुलिस लाइन में एसपी हेमंत कुटियाल ने तस्करों की गिरफ्तारी की जानकारी दी।
कहा पुलिस उक्त स्थान पर वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान एक ट्रक रोका गया तो बोरियों के बीच हरियाणा निर्मित 437 पेटी शराब और बियर बरामद हुई। असलम शेख निवासी मोहसिनपुरा थाना सेक्टर कोतवाली (एमपी) व अता निवासी मोहसिनपुरा थाना सेक्टर कोतवाली (एमपी) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान तस्करों ने स्वीकार किया कि अवैध शराब को लेकर झारखंड के रांची जा रहे थे। रास्ता भटकने के चलते दुलहीपुर पहुंच गए। पुलिस टीम में एसएचओ शिवानंद मिश्र, सत्येंद्र विक्रम सिंह, विपिन सिंह, मनोज तिवारी, प्रह्लाद सिंह, प्रेम सिंह, शैलेंद्र उपाध्याय, सागर यादव शामिल थे।
---------------
हेरोइन के साथ दो तस्कर धराए
पीडीडीयू नगर के काली महाल चौराहे से पुलिस ने दो हेरोईन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 210 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। तस्कर हेरोइन बेचने के लिए दूसरी जगह जाने की फिराक में थे। बताया शाहकुटी निवासी चंदन कुमार, कसाब महाल निवासी शहनाज बेगम ने स्वीकार किया वे काफी दिनों से तस्करी का कार्य करते हैं।
-------------
टाप-10 समेत पांच चोर दबोचे
पीडीडीयू नगर पुलिस ने सोमवार की रात नगर के ठाकुर प्रसाद बाउंड्री के पास से दो टाप-10 सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों के पास से तीन तमंचा, चोरी के आभूषण व 9450 रुपये बरामद किए। नौ फरवरी को नगर के स्वास्तिक लान में एक महिला का लाकेट चोरी हो गया था। 24 फरवरी को कैलाशपुरी में होम्योपैथिक चिकित्सक की क्लिनीक से 14 हजार, 26 फरवरी को गिधौली चंदासी में एक बंद मकान से चोरों ने हजारों रुपये का सामान समेट लिया था। उन्हें चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया। दुलहीपुर निवासी छोटेलाल व विशाल सोनकर कई मामलों में वांछित चल रहे थे। वहीं महाबलुपर निवासी शक्ति कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।