Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandauli News: RO और ARO की परीक्षा के लिए बनाए गए 21 केंद्र, सख्त रहेगी सुरक्षा; 11 फरवरी को है एग्जाम

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 09:01 AM (IST)

    समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जनपद के विभिन्न स्कूल-कालेज में 21 केंद्र बनाए गए हैं। यहां लोक सेवा आयोग की ओर से 11 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। इन केंद्रों पर 9791 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा के दौरान आवश्यक सुविधाएं अवश्य उपलब्ध रहें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

    Hero Image
    जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निष्पक्षता, शुचिता व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपादित कराने के दिए निर्देश

    जागरण संवाददाता, चंदौली। समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जनपद के विभिन्न स्कूल-कालेज में 21 केंद्र बनाए गए हैं। यहां लोक सेवा आयोग की ओर से 11 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन केंद्रों पर 9791 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आठ फरवरी की देर शाम कलेक्ट्रेट में बैठक कर जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने अधिकारियों व कार्मिकों को निष्पक्षता, शुचिता व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के निर्देश दिए।

    डीएम ने दिए ये निर्देश

    कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र पर तैनात सह केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट आयोग की निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन कराएंगे। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों आवश्यक सुविधाएं अवश्य उपलब्ध रहें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

    नकलविहीन परीक्षा कराने का दायित्व सुनिश्चित करें। किसी भी कार्मिक, परीक्षार्थियों को मोबाइल व अन्य कोई यांत्रिक, इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा के दौरान पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

    19 केंद्रों पर होंगे 9120 अभ्यर्थी

    अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने दो सेंटरों पर क्रमश: 384 व 287, जबकि 19 केंद्रों पर 9120 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। कहा कि सभी स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने केंद्रों का एक दिन पूर्व भौतिक सत्यापन अवश्य कर लें। यहां जो कमी मिले, उसे तत्काल दुरुस्त करा दें।

    आयोग से आए प्रेक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि प्रत्येक कमरे में दो कक्ष निरीक्षक अवश्य रहेंगे। अगर कमरे बड़े हैं तो प्रत्येक 24 अभ्यर्थी पर एक शिक्षक लगाए जाएं।

    मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, एएसपी विनय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश के अलावा सभी एसडीएम, सीओ, केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें-

    वाराणसी दौरे पर अमूल प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, तैयारी हुई तेज; कमिश्नर ने किया निरीक्षण