शिक्षा व संस्कार में ही ब्राह्मण समाज का हित निहित
ब्राह्मण समाज सम्मेलन का आयोजन नगर स्थित एक लान में रविवार क

जागरण संवाददाता,चकिया (चंदौली) : ब्राह्मण समाज सम्मेलन का आयोजन नगर स्थित एक लान में रविवार को किया गया। समाज के उत्थान को लेकर चर्चा की गई। समाज की समरसता को गति देने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा व संस्कार में ही ब्राह्मण समाज का हित निहित है। ऐसे में बच्चों को बेहतर शिक्षा व संस्कार देने की जरूरत है। कहा कि आज भी समाज का एक बड़ा वर्ग आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। समाज के ऐसे लोगों को दस प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की जरूरत है। समाज के सम्मान व अधिकार के लिए एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद किया गया। इसके पूर्व भगवान परशुराम, विवेकानंद समेत समाज के विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नरेंद्रनाथ द्विवेदी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सम्मेलन में आए अतिथियों का स्वागत विधायक शारदा प्रसाद ने किया। सांसद प्रतिनिधि कैलाश नाथ दुबे, विधायक प्रतिनिधि अश्विनी दुबे, अरविद पांडेय ,नागेश पांडेय, अवनीश द्विवेदी, विजय शंकर पांडेय, प्रमिला शुक्ला, दीपक त्रिपाठी, मीनू पाठक, मदन पांडेय, अनिल पांडेय, आदि ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता डाक्टर गीता शुक्ला व संचालन विजयानंद द्विवेदी ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।