ठेकेदारों की लापरवाही यात्री सुविधाओं के आई आड़े
क तो ठेकेदारों की लापरवाही दूसरे अधिकारियों ने अपनी टांग अड़ाई। नतीजा पीडीडीयू जंक्शन पर यात्री सुविधाओं और सुंदरीकरण से जुड़े 16 निर्माण कार्य महीनों से लंबित पड़े हैं।
जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली): एक तो ठेकेदारों की लापरवाही दूसरे अधिकारियों ने अपनी टांग अड़ाई। नतीजा पीडीडीयू जंक्शन पर यात्री सुविधाओं और सुंदरीकरण से जुड़े 16 निर्माण कार्य महीनों से लंबित पड़े हैं। इनकी समय सीमा कई बार बढ़ाई जा चुकी है लेकिन काम न हुए बीरबल की खिचड़ी हो गई। बहरहाल, रेलवे प्रशासन ने ठेकेदारों को दो टूक कह दिया है कि अब और समय नहीं मिलेगा। निर्धारित तिथि तक काम पूरा कराना ही होगा अन्यथा भुगतान रोक दिया जाएगा।
प्लेटफार्म संख्या तीन, पांच और छह के सुंदरीकरण के लिए चकर टाइल्स लगाने का कार्य, पार्किंग एरिया में ड्रेन निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय, स्वचालित सीढ़ी जैसे 16 कार्य हैं जिन्हें काफी पहले ही पूरा कराया जाना था। काम समय से पूर्ण करा दिए गए होते तो जंक्शन की तस्वीर कुछ और ही होती। ठेकेदारों की लापरवाही से काम अब तक अधूरे हैं। कुछ कार्यों में इसलिए भी विलंब हो गया क्योंकि आखिरी समय में उच्चाधिकारियों ने बदलाव का निर्देश दे दिया। अब इसका खामियाजा यात्रियों और सरकार को भुगतना पड़ रहा है। कार्यों की अवधि बढ़ाए जाने से न सिर्फ लागत बढ़ गई बल्कि यात्री भी सुविधाओं के लाभ से वंचित हैं। देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर रेल प्रशासन जागा और ठेकेदारों को खरी खरी सुना दी कि काम शीघ्र पूरा कराएं, अब समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। स्टेशन निदेशक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि 16 काम हैं जिनकी समय सीमा कई बार बढ़ाई जा चुकी है। अब महकमा काफी सख्त है। ठेकेदारों को साफ कह दिया गया है कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।