Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदौली के मधोपुर में इंडो-इजराइल एक्सीलेंस सेंटर में सब्जी की नर्सरी तैयार करने के लिए होगा टेंडर

    चंदौली जिले में मधोपुर में इंडो- इजराइल एक्सीलेंस सेंटर में सब्जी की नर्सरी तैयार करने के लिए टेंडर की तैयारी की जा रही है। इस बाबत जिला प्रशासन की ओर से उच्‍च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

    By pradeep kumar singhEdited By: Abhishek sharmaUpdated: Sun, 30 Oct 2022 12:14 PM (IST)
    Hero Image
    इंडो-इजराइल एक्सीलेंस सेंटर में सब्जी की नर्सरी तैयार करने के लिए होगा टेंडर।

    चंदौली, जागरण संवाददाता। माधोपुर में इंडिया व इजराइल के सहयोग से एक्सीलेंस सेंटर के निर्माण के लिए उद्यान विभाग की ओर से सिविल वर्क के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद शासन से बजट मिलने पर कार्य आरंभ हो जाएगा। वहीं सेंटर में सब्जी की नर्सरी तैयार करने के लिए निदेशालय की ओर से टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धान के कटोरे में रूप में मशहूर चंदौली में सब्जी उत्पादन के लिए उद्यान विभाग की ओर से माधोपुर में एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। इस सेंटर के निर्माण में देश के साथ ही इजराइल की तकनीकी का भी इस्तेमाल की जानी है। शासन की मंशा है कि धान व गेहूं के उत्पादन में अग्रणी जिले को सब्जी उत्पादन में भी बेहतर बनाया जा सके। बीते 14 जुलाई को इजराइल की टीम ने माधोपुर गांव का जायजा लिया था।

    टीम के सदस्यों ने सभी पहलुओं की जांच की थी। उनकी ओर से संस्तुति के बाद इंडो-इजराइल एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण शुरू होना है। फिलहाल कार्य की गति अभी धीमी है। सेंटर में सिविल वर्क मसलन ट्रेनिंग हाल, प्रशासनिक कक्ष, आवास आदि के निर्माण के लिए शासन की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को विभाग की ओर से स्वीकृति प्रदान कर भेज दिया गया है। आने वाले दिनों में कार्य में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

    एक्सीलेंस सेंटर में तैयार होगी सब्जी की नर्सरी

    लगभग आठ से दस करोड़ की लागत से बनने वाले एक्सीलेंस सेंटर में सब्जी की नर्सरी तैयार की जाएगी। अत्याधुनिक तकनीकी के जरिए बीज तैयार किया जाएगा। इससे किसानों को काफी लाभ होगा। किसानों को बीज के साथ ही प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 

    बोले अधिकारी : सेंटर में होने वाले सिविल वर्क के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। बजट अवमुक्त होने के बाद निर्माण कार्य आरंभ होगा। - अलका श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी।