Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साधना के साथ रखें सेहत का ख्याल, खूब पीएं पानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2022 05:27 PM (IST)

    चंदौली वासंतिक नवरात्र की शुरुआत दो अप्रैल को हुई।

    Hero Image
    साधना के साथ रखें सेहत का ख्याल, खूब पीएं पानी

    जागरण संवाददाता, चंदौली : वासंतिक नवरात्र की शुरुआत दो अप्रैल को हुई। जगत जननी मां जगदंबा के भक्त इस बार नौ दिनों तक व्रत रखेंगे। ऐसे में साधना के साथ-साथ उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। क्योंकि जरा-सी लापरवाही उनकी साधना में बाधक बन सकती है। चिकित्सकों का कहना पानी की कमी, तली-भूनी चीजें का सेवन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। व्रतियों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए और खूब पानी पीएं। नवरात्र का पर्व 10 अप्रैल को समाप्त होगा। इस बीच मां दुर्गा कई भक्त नौ दिन तक लगातार व्रत रखेंगे। उपवास के दौरान ज्यादातर व्रती अन्न त्यागकर फलाहार सेवन करते हैं। पानी का सेवन भी कम हो जाता है। अन्न के स्थान पर वैकल्पिक चीजों का इस्तेमाल अधिक होता है, जो तली-भूनी होती हैं। यही व्रत रखने वालों की परेशानी का सबब बनता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------

    सेहत खराब कर सकता मिलावटी कुट्टू

    अन्न के तौर पर व्रत रखने वाले लोग कुट्टू का आटा इस्तेमाल करते हैं। बाजार में मिलने वाले इस आटा में मिलावट की संभावना अधिक रहती है। इससे व्रतियों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। चिकित्सक के मुताबिक, मिलावटी कुट्टू के आटा से उल्टी, दस्त की शिकायत हो सकती है। सिघाड़ा का मिलावटी आटा भी सेहत को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में परख कर इनका सेवन करना चाहिए।

    -------

    इनसेट..

    पीएचसी शहाबगंज की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाक्टर कांति त्रिपाठी ने कहा, शरीर में पानी की कमी के कारण डिहाइड्रेशन होता है। ऐसे में व्रतधारी बेहोश हो सकता है। शरीर में पानी की कमी न होने दें। तली-भूनी वस्तुओं के सेवन से परहेज करें। इससे गैस, सिरदर्द के साथ पेट भी खराब हो सकता है। व्रत के दौरान तरल पदार्थ जैसे दूध, जूस, दही आदि लेते रहें। व्रत के दौरान दूर की यात्रा पर न निकलें।