Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडीडीयू मंडल में स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव का हुआ आयोजन, बच्चों ने पेंटिंग बना कर दिया संदेश

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 06:09 PM (IST)

    पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम और जागरूकता रैलियाँ हुईं। स्कूली बच्चों ने चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताओं में भाग लिया जबकि स्काउट-गाइड और रेल कर्मचारियों ने प्रभात फेरी निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। पीडीडीयू जंक्शन पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को दर्शाया गया।

    Hero Image
    पीडीडीयू मंडल में स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव का हुआ आयोजन।

    जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में शनिवार को विविध सांस्कृतिक एवं जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। दिन की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता से हुई, जिसमें बच्चों ने स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित रचनात्मक कृतियाँ प्रस्तुत कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने स्कूली बच्चों, स्काउट-गाइड और रेलकर्मियों की सहभागिता से प्रभात फेरी को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से पीडीडीयू जंक्शन तक हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    फेरी के दौरान “स्वच्छ भारत, स्वच्छ रेल”, "स्वच्छता की जिम्मेदारी थोड़ी आपकी थोड़ी हमारी" आदि नारों माध्यम से यात्रियों एवं आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया गया। पीडीडीयू जंक्शन पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल के स्काउट एवं गाइड तथा आरपीएफ की टीमों ने स्वच्छता विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं।

    मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में यात्रीगण उपस्थित रहे। नाटकों के माध्यम से स्वच्छता को जीवनशैली में अपनाने का भावनात्मक संदेश दिया गया।

    मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी ऐसी सांस्कृतिक और जागरूकता गतिविधियों की गई। इन गतिविधियों के साथ-साथ मंडल भर में गहन सफाई अभियान भी निरंतर जारी है, जिसमें स्टेशनों, यार्डों, कार्यालयों और कॉलोनियों में व्यापक स्तर पर स्वच्छता कार्य किया जा रहा है।