ड्रम सीडर मशीन से खेतों में सीधे होगी धान की बुआई
ड्रम सीडर मशीन से किसान अब सीधे धान की बोआई कर सकेंगे। किसानों को नर्सरी डालने व रोपाई में समय व धन खर्च करने की आवश्यकता नही होगी। कृषि विभाग द्वारा संचालित डा. रेड्डी फाउंडेशन के माध्यम से किसानों को ड्रम सीडर मशीन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस विधि से बोआई में किसानों की पैदावार में काफी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
जासं, सकलडीहा (चंदौली) : ड्रम सीडर मशीन से किसान अब सीधे धान की बोआई कर सकेंगे। किसानों को नर्सरी डालने व रोपाई में समय व धन खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। कृषि विभाग द्वारा संचालित डा. रेड्डी फाउंडेशन के माध्यम से किसानों को ड्रम सीडर मशीन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस विधि से बोआई में किसानों की पैदावार में काफी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
किसानों को धान की फसल बोआई के पहले खेतों में नर्सरी व बाद में रोपने के लिये मजदूरों की आवश्यकता होती है। इस कार्य के लिये किसानों को एक एकड़ में पांच से छह हजार रूपया खर्च करना पड़ता है। कृषि विभाग द्वारा संचालित डा. रेड्डी फाउंडेशन के माध्यम से किसानों को इन समस्याओं से निजात दिलाने की पहल शुरू की गई है। वह ड्रम सीडर मशीन से धान की सीधी बोआई कर सकता है। कृषि विभाग के प्रदीप सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इस विधि से किसानों को समय के साथ पैसे की भारी बचत होगी। किसानों को बोआई के लिये मशीन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।