Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कहीं चांदी के सिक्कों की खन-खन, खरीदा कार तो किसी ने बर्तन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Oct 2019 08:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता चंदौली ज्योति महापर्व के प्रथम दिन धनतेरस पर अ पीडीडीयू नगर समेत पूरे जन

    कहीं चांदी के सिक्कों की खन-खन, खरीदा कार तो किसी ने बर्तन

    जागरण संवाददाता, चंदौली : ज्योति महापर्व के प्रथम दिन धनतेरस पर अ पीडीडीयू नगर समेत पूरे जनपद में सोने-चांदी के दुकानों में अच्छी खासी भीड़ दिखी। सोने व चांदी के आभूषणों के साथ सोने व चांदी के सिक्कों की भी खूब खरीदारी हुई। ज्वेलर्स की दुकानों पर दिनभर भीड़ जमी रही। दुकानदारों के अनुसार सिर्फ सोना-चांदी व गहनों की खरीद बिक्री डेढ़ करोड़ से ऊपर की आंकी जा रही है। इसके अलावा बर्तनों के दुकानों पर भी खूब भीड़ दिखी। नगर में जगह-जगह अस्थाई बर्तन की दुकानें सजाई गई थीं। जिन पर लोग अपने आवश्यकतानुसार बर्तनों की खरीदारी किए। खूब बिके टीवी, वाशिग मशीन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर में दो दर्जन से अधिक इलेक्ट्रानिक्स के दुकानों पर धनतेरस को लेकर खूब तैयारी की गई थी, इसीलिए पहले से ही सामान को स्टोर किया गया था। ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के ऑफर, लाटरी, स्क्रेच कार्ड आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। सामान की खरीदारी पर भारी छूट का हवाला भी दिया जा रहा है। दुकानदार के अनुसार छोटे-बड़े सभी दुकानदारों की बिक्री मिला दी जाए तो कुल बिक्री लगभग सवा करोड़ की हो सकती है। 150 से अधिक बिके दोपहिया वाहन

    नगर में दोपहिया वाहनों के शोरूम से सभी कंपनियों को मिलकर धनतेरस पर वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 150 से पार का है। सभी कंपनी के डीलर धनतेरस के तैयारी में पहले से रहते हैं, इसीलिए भारी संख्या में वाहनों को स्टोर कर रखते हैं। सबसे अधिक खरीदारी हीरो व होंडा के शोरूम में हुई। यहां बाइक के साथ साथ स्कूटी खरीदने वालों की संख्या भी दिखी। इसके बाद बजाज, टीवीएस व अन्य शोरूम की गाड़ियां बिकी। दो पहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा भी एक करोड़ से पार का होगा। कहीं ट्रैक्टर तो कहीं आई नई कार

    धनतेरस को पहले से योजना बनाकर वाहन खरीदने वाले लोगों ने अपने मनपसंद वाहन खरीदे। हालांकि नगर में कोई भी कार का शोरूम नही है। फिर भी खरीदार वाराणसी व अन्य जगहों से कार खरीद लाए। वहीं नगर में स्थित कुछ ट्रैक्टर एजेंसियों से कई ट्रैक्टरों की बिक्री भी हुई। झाडू की भी जमकर हुई खरीदारी

    पर्व पर लोगों ने झाडू, सूप व हसुंआ की जमकर खरीदारी की। मान्यता है कि दरिद्र भगाने से घर में पूरे वर्ष सुख-समृद्धि व शांति बनी रहती है। यह प्रथा लगभग हर घरों में निभाई जाती है। दीपावली की भोर में परिवार की महिलाएं बांस के बने सूप, पंखे, व अन्य सामग्री को लोहे के हंसुआ से पिटती हुई मकान के हर कोने तक ले जाती हैं और दरिद्र भागे का उच्चारण करती रहती हैं।

    चकिया प्रतिनिधि के अनुसार दीपों का महापर्व दीपावली का पांच दिवसीय पर्व शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। धन की देवी धन्वंतरि का प्रथम दिन लोगों ने श्रद्धाभाव से पूजन अर्चन किया। अस्त्र शस्त्र की सफाई करने के साथ ही आभूषण, बर्तन सहित अन्य सामान की खरीदारी कर पूजन किया। धनतेरस पर नगर सहित कस्बाई क्षेत्र के बाजार गुलजार रहे। महंगाई के बावजूद बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक और सराफा दुकानों में पहुंच लोगों ने खरीदारी की। शहाबगंज, इलिया, नौगढ़, सैदूपुर, सिकंदरपुर, बबुरी, शिकारगंज के कस्बाई अलग-अलग क्षेत्रों के बाजारों में देर शाम तक दुकानें खुली रहीं। ग्राहकों ने यहां भी जमकर खरीदारी की। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस नगर समेत कस्बा बाजारों का भ्रमण करती रही।