Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 34 आंगनबाड़ी केंद्र हुए स्मार्ट, LED से पढ़ेंगे बच्चे; मिलेगी आधुनिक शिक्षा

    Chandauli News | UP News | चंदौली के शहाबगंज ब्लॉक में 34 आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट क्लास में बदला गया है। अब यहाँ बच्चों को एलईडी से पढ़ाया जाएगा जिससे ग्रामीण बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिलेगी। बच्चों में उत्साह है क्योंकि उन्हें चित्रों और वीडियो से सीखने को मिलेगा। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया है उम्मीद है कि इससे बच्चों का विकास होगा।

    By Lokesh Pandey Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 02:55 PM (IST)
    Hero Image
    शहाबगंज के 34 आंगनबाड़ी केंद्र हुए स्मार्ट, एलईडी से पढ़ेंगे बच्चे।

    जागरण संवाददाता, चंदौली। शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में शहाबगंज ब्लाक के 34 आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट क्लास में तब्दील कर दिया गया है। इन केंद्रों पर बच्चों की पढ़ाई अब एलईडी के माध्यम से कराई जाएगी। इससे ग्रामीण अंचल के नौनिहालों को भी आधुनिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर एलईडी लगने की सूचना लगते ही बच्चों में उत्साह देखने को मिल रहा है। अब उन्हें किताबों के साथ चित्र, वीडियो और कहानियों के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी।

    स्मार्ट क्लास की सुविधा जिन गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू की गई है उनमें शाहपुर, सरैया, मुबारकपुर, बनभीषमपुर, कौड़ीहार, रामशाला, ढोढनपुर, तियरी मनकपड़ा, पालपुर, लेहराखास, मालदह, हाटा, रोहाखी, बनरसिया, इमलिया, पड़रिया, सीहर, रसिया, एकौना सहित कुल 34 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं।

    इन सभी केंद्रों में स्मार्ट एलईडी सेटअप उपलब्ध करा दिया गया है। इससे बच्चों को पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी, साथ ही अवधारणाओं को समझने में आसानी होगी। शिक्षण सामग्री को रंगीन और रोचक ढंग से प्रस्तुत किए जाने से बच्चों की उपस्थिति भी पहले से बेहतर होने की उम्मीद है।

    ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत किया। उनका कहना है कि गांवों में पहली बार बच्चों को ऐसी सुविधा मिल रही है। पहले आंगनबाड़ी केंद्र सिर्फ भोजन और वजन नापने तक सीमित नजर आते थे, लेकिन अब ये बच्चों के वास्तविक विकास के केंद्र बनेंगे।

    आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट बनाने का उद्देश्य बच्चों को नई तकनीक से जोड़ना है। एलईडी के माध्यम से पढ़ाई करने पर बच्चों में रुचि भी बढ़ेगी और सीखने की प्रक्रिया आसान होगी। आने वाले समय में अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा।

    आनंद सिह, सीडीपीओ, शहाबगंज