मां को फंदे पर लटकते देख तीन साल की मासूम बेटी कोतवाली पहुंच गई, पुलिस ने बचा ली जान
चंदौली के सकलडीहा में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। तीन साल की बेटी ने दौड़कर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। कोतवाल अतुल प्रजापति ने तत्परता दिखाते हुए महिला को फंदे से उतारा और उसकी जान बचाई।
जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली)। जिले में तीन साल की बच्ची ने फंदे पर लटक रही अपनी मां को बचाने के लिए कोतवाली तक दौड़कर दस्तक दी और बच्ची की पहल ने आखिरकार मां की जान बचा ली। महिला ने बताया कि पति की प्रताणना से क्षुब्ध वह फंदा बनाकर पंखे पर लटक गयी थी
सकलडीहा कोतवाली के ठीक सामने जामा मस्जिद के पास एक मुस्लिम परिवार की महिला शुक्रवार को पति की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर दुपट्टे फंदा बनाकर पंखे से लटक गयी। यह देख महिला की तीन साल का बेटी अनम और पांच साल का बेटा तौसीफ दौड़ते हुए कोतवाली पहुंचे। कोतवाली प्रभारी तत्काल बच्चों के साथ घर की ओर दौड़ पड़े। फंदे पर लटकती महिला को उतार कर बच्चों की पहल पर जान बचा ली।
यह भी पढ़ें : संपूर्णानंद संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी का पत्नी सहित मऊ में मार्ग दुर्घटना में निधन
पत्नी की तहरीर पर पुलिस पति को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गयी। पुलिस की लोगों ने सराहना की है। बिहार के मुंडेश्वरी देवी के समीप ओकरी गांव निवासी मुहम्मद हासिम शाह की बेटी अमीना खातून से वर्ष 2015 में कोतवाली गली निवासी टीपू सुल्तान से हुई है। अमीना खातून को 5 साल का एक बेटा तौसीफ और तीन साल की एक बेटी अनम है। आरोप है कि पति अक्सर नशे में मारता पीटता है। हर रोज खाने में बिरयानी की मांग करता है। जिसे लेकर अक्सर वह अपने पत्नी से विवाद करता है।
शुक्रवार को विवाद को लेकर विवाद होने पर पत्नी ने क्षुब्ध होकर दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटक गयी। यह देख दोनों बच्चे कोतवाली पहुंचकर मां को बचाने का गुहार लगाने लगे। बच्चों को छटपटाते देख कोतवाल अतुल प्रजापति, दरोगा दिनेश कुमार व महिला सिपाही रीमा दौड़ते हुए घर पहुंच गये। संजोग अच्छा रहा कि दरवाजा खुला होने पर महिला को फंदे से सकुशल उतार लिया। महिला की हालत ठीक होने पर तहरीर लेकर पति को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुट गयी। पुलिस की तत्परता की कस्बावासियों ने सराहना की। कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बिरयानी नही देने पर फावड़े से काट डालने का धमकी दे रहा था पति
हाल ही में बथावर गांव में पति ने संदेह के आधार पर पत्नी को फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दिया था। बीते दो दिनों से आरोपित घर में पहुंचकर बिरयानी न बनाने पर फावड़े से काट देने का धमकी दे रहा था। जबकि परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी। जमीन बेचने की भी बार-बार धमकी दे रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।