Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदौली के मुटुन हत्याकांड में दो और आरोपितों पर 25-25 हजार इनाम, संरक्षण देने वाला हो चुका गिरफ्तार

    चंदौली के धानापुर में राजकुमार उर्फ मुटुन यादव हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक ने दो और आरोपियों राघवेंद्र प्रताप सिंह और अखिलेश सिंह पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इस मामले में अब तक पांच आरोपियों पर इनाम घोषित किया जा चुका है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि दोषियों को जल्द पकड़ा जा सके और न्याय दिलाया जा सके।

    By Uday Nath Shukla Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 16 May 2025 08:43 PM (IST)
    Hero Image
    चंदौली के मुटुन हत्याकांड में दो और आरोपितों पर 25-25 हजार इनाम।

    संवाद सूत्र, धानापुर(चंदौली)। राजकुमार उर्फ मुटुन यादव हत्याकांड में पुलिस अधिक्षक आदित्य लांग्हे ने नामजद दो और आरोपितों बिहार के भभुआ जनपद के शिवपुर थाना के राघवेंद्र प्रताप सिंह और अखिलेश सिंह के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इस हत्याकांड में अब तक पांच आरोपितों पर इनाम घोषित किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 दिन पूर्व धानापुर बस स्टैंड के पास मुटुन यादव की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद सहित अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस आरोपितों को संरक्षण देने वाले को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त दो बाइक बरामद कर मामले का राजफाश तो कर दी थी, लेकिन मुख्य आरोपित अभी भी पकड़ से बाहर हैं। मामले में पहले से अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ पहलवान महुवर कला बलुआ पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

    धानापुर थाना क्षेत्र के बुद्धपुर निवासी गोपाल सिंह पर भी 15 हजार का इनाम घोषित था, बाद में इनाम राशि बढ़ाकर 25 हजार कर दिया गया। तीसरे अभियुक्त विशाल पासी निवासी ग्राम सिहोरी थाना नंदगंज पर भी 25 हजार का इनाम घोषित है।