Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Board Exam: बोर्ड परीक्षा कराने वाले कक्ष निरीक्षकों का QR कोड वाला होगा ID कार्ड, नकल माफिया पर रोक को उठाया गया यह कदम

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 12:52 PM (IST)

    Board Exam 2024 माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 22 फरवरी से परीक्षा कराने वाले शिक्षकों की पहचान के लिए नई व्यवस्था की है। जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए 88 राजकीय सहायता प्राप्त और वित्त विहीन स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। यहां परीक्षा के दौरान 64 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी को मांग बोर्ड को भेजी गई है।

    Hero Image
    बोर्ड परीक्षा कराने वाले कक्ष निरीक्षकों का QR कोड वाला होगा ID कार्ड

    जागरण संवाददाता, चंदौली। Board Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 22 फरवरी से परीक्षा कराने वाले शिक्षकों की पहचान के लिए नई व्यवस्था की है। अबकी कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड व क्रमांक नंबर वाला पहचान पत्र मिलेगा। इस पर उनका पूरा विवरण दर्ज रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा केंद्र में नकल माफिया व बाहरियों का प्रवेश रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस व्यवस्था से पारदर्शिता तो आएगी ही, परीक्षा की शुचिता भी बनी रहेगी।

    जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा कराने के लिए 88 राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्त विहीन स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। यहां परीक्षा के दौरान 64 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन केंद्रों में पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, स्ट्रांग रूम, विद्युत, नेटवर्क आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रहीं।

    शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी कराएंगे परीक्षा

    जिला स्तर पर केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनात का खाका तैयार किया जा रहा। वहीं कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी के लिए मांग बोर्ड को भेजी गई है। इस बार 2422 शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारी परीक्षा कराएंगे। इसमें बेसिक स्कूलों के शिक्षक भी शामिल हैं।

    इसके लिए पोर्टल से डीआइओएस आय कार्ड का प्रोफार्मा डाउनलोड करेंगे। इस पर आवंटित परीक्षा केंद्र का विवरण अंकित कर संबंधित कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के एक सप्ताह पहले दे दिया जाएगा।

    बोर्ड की ओर से 20 प्रतिशत अतिरिक्त पहचान पत्र डीआइओएस को उपलब्ध कराए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर शिक्षकों की अलग से ड्यूटी लगाई जाएगी। बार कोड पर शिक्षक का पूरा विवरण दर्ज रहेगा।

    महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में होगा जिला कंट्रोल रूम

    केंद्रों पर होने वाली बोर्ड परीक्षा की आनलाइन निगरानी जिला के अलावा मंडल और प्रदेश स्तर पर होगी। परीक्षा के लाइव टेलिकास्ट के लिए परीक्षा केंद्र पर लगाए गए डीवीआर को कंट्रोल रूम से कनेक्ट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में जिला कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को इसकी जिम्मेदार दी जाएगी।

    • 248 कुल माध्यमिक विद्यालय हैं संचालित
    • 88 हाईस्कूल व इंटर कालेज बने हैं केंद्र
    • 64257 कुल पंजीकृत परीक्षार्थी
    • 33381 हाईस्कूल के परीक्षार्थी
    • 30876 इंटर के परीक्षार्थी
    • 2422 शिक्षक कराएंगे परीक्षा

    जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश के अनुसार, क्यूआर कोड और क्रमांक नंबर वाले पहचान पत्र से पारदर्शिता बनी रहेगी। परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षकों के नाम पर किसी तरह की लापरवाही नहीं हो पाएगी। ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों का सभी विवरण आनलाइन रहेगा।

    यह भी पढ़ें:

    Board Exam: कड़ी निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा, डबल लॉक आलमारी में सुरक्षित होंगे प्रश्न पत्र; CCTV कैमरे की भी निगरानी