Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौ मीटर दौड़ में रिशु व रिमझिम ने मारी बाजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 07:17 PM (IST)

    युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का ...और पढ़ें

    Hero Image
    सौ मीटर दौड़ में रिशु व रिमझिम ने मारी बाजी

    सौ मीटर दौड़ में रिशु व रिमझिम ने मारी बाजी

    जागरण संवाददाता, धानापुर(चंदौली): युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीद गांव में किया गया। प्रतियोगिता में विधा-एथलेटिक्स, कबड्डी व वालीबाल के लिए बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगिता के बालक वर्ग के सौ मीटर, 200 व 400 मीटर दौड़ में रिशु कुमार प्रथम रहे। 800 मीटर दौड़ में बालेश्वर कुमार, 1500 मीटर दौड़ में अंश यादव व तीन हजार मीटर दौड़ में बालेश्वर ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में के 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में रिमझिम प्रथम, 400 मीटर दौड़ में प्रीति व 800 मीटर व 1500 मीटर में सोनी प्रथम स्थान पर रही। तीन हजार मीटर में प्रीति कुमारी प्रथम रही। बालक वर्ग में कबड्डी में ओदरा की टीम प्रथम स्थान पर रही। बालक वर्ग में वालीबाल प्रतियोगिता में तोरवा की टीम प्रथम स्थान पर रही। गोला फेंक में धीरेंद्र प्रथम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में गोला, भाला और चक्का फेंक में सोनम प्रथम रही, ऊंची कूद में सोनी व लंबी कूद में पलक प्रथम रही। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रजनीश पांडेय, राकेश सिंह, ज्ञानप्रकाश सिंह, वीरेंद्र यादव, नारद यादव, जयप्रकाश सिंह, सुधीर यादव, मनीष पांडेय आदि उपस्थित रहे।