Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्ज के पैसे ना देने पर रिटायर्ड दारोगा ने भाई पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, सीने और सिर पर मारी गोली

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:10 PM (IST)

    चंदौली के सिरसी गाँव में बैंक ऋण के 15 हजार रुपये न चुकाने पर सेवानिवृत्त दरोगा ने अधिवक्ता के भाई कमला यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। ऋण को लेकर कचहरी में बहस हुई थी जिसके बाद घर पहुँचने पर दंगला यादव ने कमला पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

    Hero Image
    चंदौली में सेवानिवृत्त दारोगा ने अधिवक्ता भाई पर झोंका फायर। जागरण

    जागरण संवाददाता, चंदौली । सदर कोतवाली के सिरसी गांव में बैंक के ऋण का 15 हजार रुपये न चुकाने पर अधिवक्ता की जान चली गई। ऋण को लेकर हुए विवाद के बाद गुरुवार की शाम को रिटायर्ड दारोगा दंगला यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अधिवक्ता छोटे भाई कमला यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जिससे वह लहूलुहान हो गए। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल अधिवक्ता को बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज ले जाया गया। चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार उन्हें शरीर में तीन गोलियां लगी हैं। वारदात के बाद एसपी आदित्य लांग्हे समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया कि मृतक की पत्नी शकुंतला की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई।

    चंदौली कचहरी में प्रैक्टिस करते थे अधिवक्ता

    अधिवक्ता चंदौली कचहरी में प्रैक्टिस करते थे। उनकी मां ने जमीन खरीदने के लिए पांच साल पूर्व यूनियन बैंक आफ इंडिया (मंडी समिति) चंदौली शाखा से छह लाख रुपये का ऋण लिया था। उनके पांच पुत्रों में एक का निधन हो चुका है। मां के निधन के बाद बैंक ने भाइयों को ऋण चुकाने के लिए नोटिस दिया था। 13 सितंबर को लोक अदालत में बैंक और भाइयों के बीच समझौता हुआ था। चार भाइयों कमला, दंगला, मंगला व केशर को 15 -15 हजार रुपये देने पर सहमति बनी।

    पुलिस के अनुसार इसी को लेकर वारदात से पूर्व चंदौली कचहरी में अधिवक्ता व रिटायर्ड दारोगा के बीच बहस हुई थी। वहां हत्यारोपित की पिटाई कर दी गई, इसके बाद वह घर चला गया। जैसे ही अधिवक्ता कमला यादव घर पहुंचे दंगला यादव ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर झोंक दिया।

    गोली सिर और सीने में लगी। तीन गोलियां लगने के बाद अधिवक्ता मौके पर ही गिर गए। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस और पुलिस की टीम लगाई गई है। उधर सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने घटना दुखद बताते हुए स्वजन को सांत्वना दी। उन्होंने पुलिस से आरोपित को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।