Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में रेलवे कर रहा भूमि अधिग्रहण, किसानों व ग्रामीणों ने किया विरोध; आखिर क्या है कारण?

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 12:22 PM (IST)

    Land Acquisition In Chandauli भूमि अधिग्रहण के विरोध में सोमवार को किसानों व ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल अपर जिला अधिकारी अभय पांडेय से मिला। मांग किया कि मिल्कीपुर बंदरगाह से जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित रेलवे लाइन परियोजना को निरस्त किया जाए। एडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। किसानों ने कहा कि इसके पूर्व भी अपना विरोध प्रदर्शन किया गया था।

    Hero Image
    चंदौली: कलेक्ट्रेट में एडीएम अभय पांडेय को पत्रक सौंपते किसान। जागरण।

    जागरण संवाददाता, चंदौली।  भूमि अधिग्रहण के विरोध में सोमवार को किसानों व ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल अपर जिला अधिकारी अभय पांडेय से मिला। मांग किया कि मिल्कीपुर बंदरगाह से जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित रेलवे लाइन परियोजना को निरस्त किया जाए। एडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों ने कहा कि इसके पूर्व भी अपना विरोध प्रदर्शन किया गया था, लेकिन रेलवे प्रशासन और बंदरगाह अथॉरिटी के लोग किसानों और ग्रामीणों की कीमती जमीन जबरिया अधिग्रहण करने की कोशिश कर रहे हैं। कहा कि रेलवे लाइन घनी आबादी के बीचो-बीच से ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

    किसानों के खेत में लगाए गए पिलर

    पटनवा, हमीरपुर, गोपालपुर, ताहीरपुर, मिल्कीपुर आदि गांव के किसानों से बिना बातचीत किए ही उनके खेतों में पिलर लगा दिया गया है जो गैरकानूनी है। इससे किसानों में रोष है। विकास के नाम पर पहले भी जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। कहा कि किसानों के अनुमति के बिना जमीन का अधिग्रहण न किया जाए।

    वाराणसी जिले के बराबर व आवासी व व्यवसायिक सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिया जाए। विस्थापित परिवारों को पक्की नौकरी सुनिश्चित की जाए। यदि किसानों को बाजार मूल्य का चार गुना मुआवजा दिया जाएगा तब किसान अपनी भूमि देने पर विचार कर सकते हैं नहीं तो किसान अपनी एक इंच भी भूमि अधिग्रहण नहीं करने देंगे। समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रभानु यादव, तस्लीम अंसारी, सुदामा यादव, चंद्रशेखर यादव, दिलीप पासवान, मनोज सोनकर सहित अन्य किसान शामिल थे।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 51 गांवों से होकर गुजरेगा नेशनल हाईवे, जल्द से जल्द होगा काश्तकारों को दिया जाएगा मुआवजा