Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलमंत्री करेंगे फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Oct 2018 10:34 PM (IST)

    केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा व चंदौली सांसद डा. महेन्द्रनाथ पांडेय रविवार को सकलडीहा व धीना रेवले स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास करेंगे।

    रेलमंत्री करेंगे फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास

    जासं,सकलडीहा(चंदौली) : केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा सकलडीहा व धीना रेवले स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास करेंगे। चंदौली के सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय मौके पर मौजूद रहेंगे। अधिकारियों की देख-रेख में चल रही कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शनिवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मंच तैयार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सकलडीहा व धीना रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज की मांग सालों से की जा रही है। डंगरिया सरकार आश्रम व कालेश्वर महादेव मंदिर में होने वाली भीड़ के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। दरअसल, लोग भीड़ रेलवे ट्रैक से आती, जाती रहती है। आखिरकार ग्रामीणों की मांग पूरी होने की समय आ ही गया। रेल प्रशासन सकलडीहा सहित आधा दर्जन हाल्ट का सुंदरीकरण करने जा रहा है। पांच करोड़ रुपये स्वीकृत भी हो गए हैं। सकलडीहा व धीना में फुट ओवरब्रिज के शिलान्यास को रेलमंत्री व सांसद राविवार को यहां होंगे। डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर, सीनियर डीसीएम विनोद कुमार, सीनियर डीईएन थ्री अख्तर अली, सीनियर डीईएन सुजीत झा ने पिछले दिनों स्टेशन का निरीक्षण किया था। शनिवार रेलवे प्लेटफार्म पर टेंट व मंच का निर्माण शुरू हो गया। साथ ही स्टेशन की साफ-सफाई को लेकर रेलकर्मी सक्रिय दिखे। स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार ने बताया कि उद्धाटन कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंचने वाली हैं।