Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खसरा, खतौनी की नकल में ज्यादा शुल्क वसूला तो होगी कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Sep 2020 06:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता चंदौली दैनिक जागरण के प्रश्न-पहर में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी अतुल क

    खसरा, खतौनी की नकल में ज्यादा शुल्क वसूला तो होगी कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, चंदौली : दैनिक जागरण के प्रश्न-पहर में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि कास्तकार से खतौनी की नकल, खसरा आदि में किसी लेखपाल या तहसील के भूलेख कार्यालय कर्मी के निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा लेने की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार मास्क लगाकर सामान की बिक्री करें। ग्राहकों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कस्बा, बाजारों में बिना मास्क लगाने वालों पर जुर्माना लगेगा। नगरों में सफाई व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी जिम्मेदार हैं। कहीं गंदगी न होने पाए। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें, अपने दोस्तों, आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------

    सवाल : हिगुतरगढ़ हल्का लेखपाल खसरा की नकल नहीं दे रहे। जबकि निर्धारित शुल्क जमा कर दिया है।

    जवाब : खतौनी की नकल, खसरा आदि का निर्धारित शुल्क ही जमा कराया जाए। ज्यादा शुल्क लेने की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी।

    सवाल : कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है लेकिन लोग मास्क का प्रयोग व शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।

    जवाब : ऐसे लोगों पर सख्ती की जाएगी। पुलिस इसके लिए अपना काम कर रही है।

    सवाल : कलेक्ट्रेट के लिए जिलाधिकारी के नाम की जमीन पर बार-बार अतिक्रमण हो जा रहा। प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।

    जवाब: ऐसे लोगों पर तहसील स्तर से कार्रवाई हुई है। वैसे सभी अवांछनीय तत्वों को चिन्हित किया गया है। प्रशासन कार्रवाई करेगा।

    सवाल : पचफेड़वा में एनएच-2 का मुआवजा नहीं मिला जबकि उसी जमीन के अन्य हिस्सेदारों को मिल गया। उसके लिए कई बार पत्रक दिया है।

    जवाब : सारे अभिलेखों के साथ पुन: प्रार्थना पत्र दें। कहां से गड़बड़ी है , जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

    सवाल : मुगलचक में गंदगी रहती है। कोई सफाई कर्मी नहीं आता है।

    जवाब : नगरपालिका परिषद पीडीडीयू नगर इसके लिए जिम्मेदार है। मुगलचक ही नहीं हर वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाएगी।

    सवाल : डेहरीकला में प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री ग्रामीणों के विरोध के चलते नहीं बन रही। जबकि खाते में आया पैसा लौट गया।

    जवाब : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इसे देखेंगे। जो परेशानी होगी उसे दुरुस्त किया जाएगा।

    सवाल : जमुनीपुर में सफाई कर्मी सफाई नहीं करता। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही।

    जवाब : जिला पंचायत राज अधिकारी इसका संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेंगे। इन्होंने पूछे सवाल

    रामचंद्र पचफेड़वा, राजकुमार सिंह हिगुतरगढ़, पारसनाथ गिरी जगदीश सराय, दिलीप दुबे जसुरी, उत्तम दयालनंद, मुगलचक पीडीडीयू नगर, पियूषकांत पांडेय, कपिलदेव सिंह जमुनीपुर, महेश यादव जसौली, रवि प्रताप सिंह , जैनेंद्र पीडीडीयू नगर, मनोज चौधरी अमोघपुर, अभिषेक पाठक नई बस्ती, विकास कुमार अलीनगर ने सवाल पूछे।