बंद पड़े गोदाम में छापा मारने पहुंची पुलिस, गेट खाेलते ही निकली ऐसी-ऐसी चीजें… मच गई खलबली
चंदौली के बिछड़ी में पुलिस ने अवैध तेल कटिंग गोदाम पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 600 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने तेल निकालने के उपकरण भी जब्त किए। पहले भी इस गोदाम पर सीबीआई ने कार्रवाई की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, चंदौली। बिछड़ी में अवैध रूप से संचालित तेल कटिंग के गोदाम पर सीओ पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की।
इसमें दो बंद गोदामों से करीब छह सौ लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बरामद हुआ। वहीं, ड्रम, तेल निकालने के उपकरण आदि भी मौके से बरामद हुए। इससे तेल के अवैध कारोबारियों में खलबली है।
मुखबिर से मिली सूचना पर पीडीडीयू नगर के क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया व अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने संयुक्त रूप से एक पुराने संदिग्ध गोदाम पर छापेमारी की। जहां से काफी मात्रा में अवैध तेल व उपकरण बरामद किए गए।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने गोदाम से तीन ड्रमों में भरा हुआ छह सौ लीटर तेल बरामद किया। वही इससे कुछ दूरी पर स्थित एक अहाते से 160 लीटर अवैध डीजल व तेल मिलाने के उपकरण जब्त किए।
2012 में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए उक्त गोदाम पर छापा मारा था, जहां से भारी मात्रा में पेट्रोलियम मिला था। उस समय उसे सील किया गया था। इसके बावजूद यहां फिर से अवैध रूप से तेल कटिंग का कारोबार शुरू हो गया।
बीते कुछ समय से प्रशासन को इन क्षेत्रों में अवैध तेल कटिंग व डीजल की कालाबाजारी की खबरें मिल रही थीं। इस पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एएसपी अनंत चंद्रशेखर के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की।
जांच में मिले पुख्ता सबूतों के आधार पर उक्त कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया। इस बाबत सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है।
मामले की जांच की जा रही है। गोदाम के मालिक और इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।