पुलिस प्रेक्षक ने ली भौगोलिक स्थिति की जानकारी
इलिया (चंदौली) विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रेक्षक किरत पाल सिंह ने गुरुवार को बिहार प्रांत को जोड़ने वाले मालदह व महदाईच सीमा का निरीक्षण किया और भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली।

जागरण संवाददाता, इलिया (चंदौली) : विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रेक्षक किरत पाल सिंह ने गुरुवार को बिहार प्रांत को जोड़ने वाले मालदह व महदाईच सीमा का निरीक्षण किया और भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। स्टेटिक टीम से पूछताछ के बाद विधानसभा चुनाव के दौरान एक दूसरे प्रांत में वाहनों की आवाजाही संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि बिहार प्रांत से आने तथा जाने वाले वाहनों की जांच करें। मादक पदार्थ, अवैध शराब, किसी भी तरह का असलहा तथा संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल उसके विरुद्ध कार्रवाई करें। थानाध्यक्ष अमित कुमार, गोविद सिंह, रमेश कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।