Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम में उतार-चढ़ाव से बिगड़ रही लोगों की सेहत, अस्पतालों में भीड़; ऐसे रखें खुद का ख्‍याल

    By Pradeep singhEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Tue, 08 Apr 2025 02:09 PM (IST)

    चंदौली के जिला अस्पताल सीएचसी व पीएचसी की ओपीडी में मंगलवार को अन्य दिनों की तुलना में मरीजों की भीड़ अधिक रही। दिन में तीखी धूप तो रात में हल्की ठंड का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा। इससे लोग बुखार जुकाम खांसी दर्द और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या से ग्रसित हो गए हैं। ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही।

    Hero Image
    दिन में तीखी धूप तो रात में हल्की ठंड का स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रतिकूल असर।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, चंदौली। इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इससे लोगों की सेहत बिगड़ रही है। दिन में तीखी धूप तो रात में हल्की ठंड का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा। इससे लोग बुखार, जुकाम, खांसी, दर्द और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या से ग्रसित हो गए हैं। ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही। चिकित्सक बदलते मौसम को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि जीवनशैली में बिना बदलाव किए ताजा और संतुलित आहार के साथ उबला हुआ पानी पीएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी की ओपीडी में मंगलवार को अन्य दिनों की तुलना में मरीजों की भीड़ अधिक रही। यही हालत प्राइवेट चिकित्सालयों की भी थी। ओपीडी व उसके बाहर मरीजों की कतार लग गई थी। यहां सर्वाधिक मौसमी बीमारी (वायरल) के मरीज थे, जबकि हृदय, नेत्र, स्त्री, हड्डी आदि से पीड़ित मरीज भी उपचार के लिए पहुंचे थे। चिकित्सकों के अनुसार, वायरल के साथ पानी में बदलाव की वजह से लोग पेट की बीमारी से भी पीड़ित हो रहे हैं। मौसम का प्रतिकूल असर बच्चों और बुजुर्गों पर अधिक पड़ा है।

    जिला अस्पताल में बढ़ रही रोगियों की संख्या

    जिला अस्पताल की ओपीडी में भी इन दिनों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल में 767 नए मरीज उपचार पहुंचे। इसके अतिरिक्त 502 के पार पुराने को मिलाकर 1269 पर्चे जमा हुए थे। पहले 800-1000 के बीच मरीज आते थे। लेकिन, अप्रैल की शुरुआत से इनकी संख्या में वृद्धि हुई है। ओपीडी में चिकित्सकों ने बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश व दर्द के 568 मरीजों का उपचार किया और जरूरी परामर्श दिए। इसके अलावा अस्पताल में 12 वर्ष से कम आयु के 140, सांस के 56 व 260 अन्य पुराने और दूसरे रोगों से पीड़ित थे। मेडिसीन विभाग के असि. प्रोफेसर धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस मौसम में बाहर का तला भुना खाना खाने, दूषित पानी पीने से बीमारियां व्यक्ति को जल्दी जकड़ लेती हैं। ऐसे में व्यक्ति को खुद को हरसंभव इन चीजों से बचना चाहिए।

    ऐसे करें बचाव

    • बाहर का तला, भुना अथवा बासी खाना न खाएं।
    • भोजन में हरी सब्जी व सलाद के साथ एक फल जरूर लें।
    • फ्रीज में खाने-पीने की वस्तुएं न रखें।
    • जंक फूड से दूरी बनाएं।
    • पानी को उबाल कर पीएं।
    • पूरी बाजू के कपड़े पहन कर रहें।
    • अपने आसपास सफाई करते रहें, ताकि मच्छर न पनप सकें
    • बुखार अथवा अन्य परेशानी होने पर चिकित्सक को दिखाएं।
    • डॉक्टर के परामर्श के बिना कोई दवा न लें।

    मुख्‍य चि‍क‍ित्‍सा अधीक्षक डॉ. सत्‍यप्रकाश ने बताया क‍ि मौसम में बदलाव की वजह से जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सभी चिकित्सक व स्टाफ को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए गए हैं। दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।