बारिश से पंडाल निर्माण का कार्य रुका
बारिश से पंडाल निर्माण का कार्य रूका ...और पढ़ें

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : लगातार हो रही बारिश से नगर व रेलवे क्षेत्र में बनने वाले दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कार्य रूक गया है। आधा अधूरा ही पंडाल बनाकर छोड़ दिया गया है। उधर दुर्गा प्रतिमा को बनाने वाले कलाकार भी मायूस हैं। मूíतयों का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ। महज कुछ ही दिन में पूजा पंडालों में प्रतिमाओं को स्थापित किया जाना है। हालांकि कुछ दिनों के बाद कार्य में तेजी आने की उम्मीद है।
दरअसल नगर के चंधासी, लाट नंबर एक, लाट नंबर दो, परमार कटरा, रविनगर, कैलाशपुरी, नईसट्टी सहित रेलवे के सेंट्रल कालोनी, बिछुआ मंदिर, लोको कालोनी, मानस नगर कालोनी, इंडियन इंस्टीच्यूट कालोनी सहित अन्य स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जाता है। इन पंडालों में नवरात्रि के सप्तमी, अष्टमी व नवमी तीन दिनों तक मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन की जाती है। पिछले कुछ दिनों पूर्व पंडाल निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा था। बीते गुरुवार से शुरू हुई बारिश ने कार्य को रोकवा दिया। बारिश की वजह से बांस बल्लियां भींग गई थी। फिसलन की वजह से पंडाल बनाने वाले कारीगर कार्य को बंद कर दिए थे। उधर मूíतकारों ने भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने की तैयारी में थे लेकिन बारिश ने उनका भी काम रूकवा दिया। मूíतकारों का कहना है कि धूप न होने की वजह से मूíत सूख नहीं पाई हैं। अब अगर मौसम ठीक रहा तो तेजी से मूíत बनाने का कार्य किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।