छात्र छात्राओं को दिया गया योग प्रशिक्षण
जागरण संवाददाता नौगढ़ (चंदौली) राजकीय महाविद्यालय परिसर में सोमवार को तीन दिवसीय योग प्रशि

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली): राजकीय महाविद्यालय परिसर में सोमवार को तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।योग प्रशिक्षक प्रदीप कुमार गौरव द्वारा छात्र-छात्राओं को पद्मासन, मयूरासन, भ्रामरी,अनुलोम विलोम, प्राणायाम आदि विभिन्न योग एवं आसनों का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम के लिए शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि योग से हमारा शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है एवं योग के माध्यम से कई रोग भी दूर किए जा सकते हैं। नियमित योग के माध्यम से शरीर का संचार अच्छे प्रकार से होता है। योग प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को योग के ज्ञान के लिए तीन दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समारोह एवं संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ तेज प्रकाश, डॉ अनुराग सि ह, डॉक्टर शीतला प्रसाद सिंह, डॉ पूजा यादव, धर्मचंद ,सुरेश जायसवाल तथा भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।