Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहर में पानी नहीं, किसान नर्सरी डालने को परेशान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 06:17 PM (IST)

    कमालपुर (चंदौली) क्षेत्र के पूर्वी महाईच परगना के टेल में पानी न होने से गांवों के किसानों को धान की नर्सरी डालने को लेकर काफी परेशान हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नहर में पानी नहीं, किसान नर्सरी डालने को परेशान

    जागरण संवाददाता कमालपुर (चंदौली) : क्षेत्र के पूर्वी महाईच परगना के टेल में पानी न होने से गांवों के किसानों को धान की नर्सरी डालने को लेकर काफी परेशान हैं।

    पूर्वी महाईच परगना के किसानों के लिए धानापुर रजवाहा से भूपौली पंप कैनाल से पानी आता है। इस समय पानी किसानों को धान की नर्सरी डालने को जरूरी है । उधर नहर में पानी क्षमता के अनुसार नहीं मिलने से किसानों को सिचाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि नहर की उपयोगिता किसानों को समय पर काम नहीं आती है। चेताया कि नहर को पूरी क्षमता से तत्काल नहीं चलाया गया तो वे आंदोलन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहते हैं अधिकारी

    अभियंता पंप कैनाल मुकेश कुमार ने बताया की नहर को रोस्टर के हिसाब से चलाया गया था।परंतु जनौली गांव के सामने कुछ समस्या आ जाने से नहर से पानी आगे बढ़ नहीं पा रहा है।शीघ्र ही समस्या दूर कर ली जाएगी।