Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajdhani Express: दिल्ली से मिजोरम के लिए चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, यूपी-बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    मिजोरम की राजधानी आइजोल से दिल्ली के आनंद विहार के लिए नई राजधानी एक्सप्रेस चलाई जाएगी। यह ट्रेन सायरंग से गुवाहाटी मालदा टाउन भागलपुर किउल पटना डीडीयू और कानपुर होते हुए आनंद विहार जाएगी। उद्घाटन स्पेशल 02057 सायरंग से शुरू होगी। नियमित परिचालन 19 सितंबर से सायरंग से और 21 सितंबर से आनंद विहार से शुरू होगा। यह रेल सेवा मिजोरम और दिल्ली के बीच संपर्क को बढ़ाएगी।

    Hero Image
    आइजोल से आनंद विहार तक संचालित होगी राजधानी एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। मिजोरम की राजधानी आइजोल के सायरंग स्टेशन और आनंद विहार के मध्य राजधानी एक्सप्रेस परिचालित की जाएगी। यह ट्रेन सायरंग स्टेशन से गुवाहाटी, मालदा टाउन, भागलपुर, किउल, पटना, डीडीयू व कानपुर सेंट्रल के रास्ते आनंद विहार तक जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को सायरंग और आनंद विहार के मध्य चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन का शुभारंभ 02057 सायरंग व आनंद विहार उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जायेगा।

    02057 सायरंग व आनदं विहार उद्घाटन स्पेशल सायरंग से 10.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को 13.55 बजे भागलपुर, 14.55 बजे जमालपुर, 17.50 बजे पटना जंक्शन व 21.20 बजे डीडीयू रुकते हुए सोमवार को 07.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    सायरंग और आनंद विहार के 20507/20508 सायरंग, आनंद विहार व सायरंग राजधानी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन सायरंग से 19 सितंबर से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को तथा आनंद विहार से 21 सितंबर से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को किया जायेगा।

    20507 सायरंग व आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस 19 सितंबर से प्रत्येक शुक्रवार को सायरंग से 16.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार को 18.10 बजे भागलपुर, 22.00 बजे पटना जं. एवं रविवार को 01.20 बजे डीडीयू रुकते हुए 10.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    आनंद विहार-सायरंग राजधानी एक्सप्रेस 21 सिंतंबर से प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 19.50 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को 04.35 बजे डीडीयू, 08.00 बजे पटना जं. एवं 12.25 बजे भागलपुर रुकते हुए मंगलवार को 15.15 बजे सायरंग पहुंचेगी।