डुमरी में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, फूंका इलेक्ट्रिक इंजन
नक्सलियों ने रात डुमरी बिहार स्टेशन के अप लाइन स्टार्टर के पास रेल ट्रैक को बम से उड़ा दिया। स्टेशन के समीप खड़े रेल इंजन को भी आग के हवाले कर दिया गया।
चंदौली (जेएनएन)। नक्सलियों ने रात धनबाद के डुमरी बिहार स्टेशन के अप लाइन स्टार्टर के पास रेल ट्रैक को बम से उड़ा दिया। स्टेशन के समीप खड़े इलेक्ट्रिकल रेल इंजन को भी आग के हवाले कर दिया गया। उपद्रवियों ने यह हिंसक कदम एक दिवसीय झारखंड बंद के समर्थन में उठाया। हालांकि रेलवे ने इस घटना से रेल यातायात पर कोई प्रभाव न पडऩे का दावा किया है। सूत्रों की मानें तो बंदी एक सप्ताह तक जारी रह सकती है।
उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।
दरअसल विगत एक अक्टूबर को हजारीबाग के बड़का गांव में पुलिस ने मुंठभेड़ में नक्सली संगठन के चार सदस्यों को मार गिराया था। इसी के विरोध में नक्सली संगठनों ने ६ अक्टूबर गुरुवार को बंद की घोषणा की थी। बहरहाल मंडल के जपला सेक्शन सहित नक्सल प्रभावित इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। घोषणा के मद्देनजर स्थानीय मंडल के जलपा सेक्शन व अन्य इलाकों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं सुरक्षा की ²ष्टि से उन क्षेत्रों से गुजरने वाली ट्रेनों को भी पायलट इंजन के सहायता से आगे के लिए रवाना किया जा रहा है। जीआरपी व आरपीएफ सिविल पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर नक्सली क्षेत्रों की निगहबानी भी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।