नौ केंद्र में 3243 छात्रों ने दी नवोदय की प्रवेश परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए शनिवार को जिले के नौ केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच परीक्षा कराई गई। ...और पढ़ें

जासं, चंदौली: जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए शनिवार को जिले के नौ केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच परीक्षा कराई गई। पंजीकृत 4517 परीक्षार्थियों में 3243 सम्मिलित हुए, जबकि 1274 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा की शुचिता के लिए केंद्र पर नवोदय विद्यालय के दो व जिला प्रशासन की ओर से एक पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में 637, नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा में 464, नगर पालिका इंटर कालेज पीडीडीयू नगर में 489, राजकीय इंटर चकिया में 380, नौगढ़ जीआइसी में 193, गांधी स्मारक इंटर कालेज शहाबगंज में 341, राहुल इंटरनेशनल स्कूल महुअर कला में 659, सेंट जोसेफ स्कूल चहनियां 647, बीएंडबी इंटरनेशनल स्कूल खरखोरिया में 707 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। उप जिलाधिकारी व शिक्षाधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। नवोदय के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परीक्षा की घोषणा की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।