Waterlogging Issue: घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर, यूपी के नेशनल हाईवे पर भर गया है बारिश का पानी; यातायात ठप
चंदौली के पचपेड़वा गांव में नेशनल हाईवे-19 पर भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हुई। जलभराव का मुख्य कारण खराब जल निकासी व्यवस्था है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं देते। पानी भरने से कई वाहन खराब हो गए और फिसलन से कुछ लोग घायल भी हुए।
जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। ग्राम पचपेड़वा स्थित नेशलन हाईवे-19 पर शुक्रवार की रात हुई भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है। नेशनल हाईवे पर जल भराव अक्सर जल निकासी की खराब व्यवस्था या अपर्याप्त ड्रेनेज सिस्टम के कारण होता है। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। इतना ही नहीं, जलभराव के कारण कई वाहन कीचड़ से बदरंग हो गए।
लोगों का कहना है कि इस समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण राज्य सरकार की एजेंसियों के साथ मिलकर काम करतीं हैं। इसकी शिकायतें भी दर्ज कराई गई हैं। आरोप है कि विभागीय अधिकारी अनसुना कर देते हैं। खराब जल निकासी की व्यवस्था से सड़कें भी टूट जाती हैं।
सड़कों पर जमा होने वाला पानी एक व्यवस्थित जल निकासी प्रणाली की कमी को दर्शाता है, जो बारिश के पानी को प्रभावी ढंग से बाहर नहीं निकाल पाती है। ज्यादातर सड़कों पर अपर्याप्त ड्रेनेज सिस्टम हैं। नए राजमार्गों के निर्माण के दौरान भी यदि पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाता है तो जलभराव की समस्या से यातायात भी बाधित हो जाता है। पानी में डूबे कई वाहनों के इंजन खराब होकर बीच रास्ते में बंद हो गए। पानी भरे हाईवे पर फिसलन के कारण कुछ बाइक सवार भी गिरकर घायल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।