Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवान के नाम बनेगा स्मृति उपवन व द्वार: अनिल राजभर; पशु तस्करों के वाहन से हेड कांस्टेबल की हो गई थी मौत

    Updated: Sat, 24 May 2025 10:50 AM (IST)

    कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जौनपुर में पशु तस्करों द्वारा मारे गए हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शहीद जवान के नाम पर गांव में सड़क स्मृति द्वार और उपवन बनाने का आश्वासन दिया। मंत्री ने परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया और दुख की घड़ी में साथ खड़े रहने की बात कही।

    Hero Image
    उकनीवीरम राय गांव में गुरूभाई दीनानाथ सिंह के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करते कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

    जागरण संवाददाता, चंदौली। पिछले दिनों जौनपुर के चंदवक थाने पर तैनात उकनी वीरमराय गांव निवासी हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह की पशु तस्करों द्वारा वाहन से कुचलकर हत्या किए जाने के बाद शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपने गुरु भाई पिता दीनानाथ सिंह व परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने जवान के नाम पर गांव में आने वाली सड़क, स्मृति द्वार व स्मृति उपवन बनवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा हर संभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिया।

    उकनी वीरमराय गांव निवासी दीनानाथ सिंह के दो पुत्र राजीव रंजन सिंह व दुर्गेश कुमार सिंह और चार पुत्री है। राजीव रंजन एयरफोर्स में तैनात है। वहीं दुर्गेश सिंह जौनपुर के चंदवक थाना में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे। 

    बीते शनिवार को जौनपुर के चंदवक थाना अंतर्गत जांच अभियान के दौरान गो तस्करों ने गाड़ी से रौंद दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। वही स्वजन में कोहराम मच गया। 

    मंत्री अनिल राजभर के पहुंचते ही पिता फफक कर रोने लगे। मंत्री ने परिवार व पिता को आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। 

    बलिदान पुलिस जवान दुर्गेश सिंह की स्मृति में गांव में आने वाली सड़क, स्मृति उपवन व स्मृति द्वार बनाने का आश्वासन दिया। परिवार के इस दुख की घड़ी में हर पल साथ खड़ा रहने का भरोसा दिया। 

    इस मौके पर कमलेश यादव, अभय प्रजापति, अशोक प्रजापति, प्रकाश राजभर, अतुल सिंह, राजेश राजभर, रवि श्रीवास्तव, निठोहर सत्यार्थी, अरूण रत्नाकर, प्यारेलाल यादव, राजीव रंजन सिंह व अमित सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner