Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Land Inspection: डीएम ने सौर ऊर्जा प्लांट के लिए देखी जमीन, यूपी के 10 गांवों से ली जा सकती है भूमि

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:12 PM (IST)

    चंदौली के नौगढ़ में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने रोजगार बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा प्लांट हेतु सेमरा कुसही गांव में भूमि का निरीक्षण किया। 10 गांवों को चिह्नित किया गया है जहाँ भूमि तलाशी जाएगी। उन्होंने औरवाटाड़ बांध का निरीक्षण किया और मालिनी अवस्थी से चंद्रकांता गेस्ट हाउस में भेंट की।

    Hero Image
    डीएम ने सौर ऊर्जा प्लांट के लिए देखी जमीन, 10 गांव चिह्नित

    जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली)। विकास क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा प्लांट के लिए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने शुक्रवार को सेमरा कुसही गांव में भूमि का निरीक्षण किया। इसके बाद 10 गांव चिह्नित किए गए हैं, जहां पर भूमि तलाशी जाएगी। जिलाधिकारी ने औरवाटाड़ बांध का निरीक्षण किया व लोक गायिका मालिनी अवस्थी से मिलने चंद्रकांता गेस्ट हाउस पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये गांव किए गए चिह्नित

    नौगढ़ अति पिछड़ा क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किए जाने को ले क्षेत्र के सेमरा कुसही, अमृतपुर, वृंदावन, गोलाबाद, अमदहां चरनपुर, झुमरिया, रिठिया, मरवटिया, बोदलपुर, बाघी गांव चिह्नित किए गए हैं। जहां पर प्लांट के लिए भूमि की पैमाइश की जाएगी।

    जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने उप जिलाधिकारी और राजस्व की टीम के साथ 10 गांव का नक्शा का जायजा लिया। इसके बाद मालिनी अवस्थी से मिलने चंद्रकांता गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां पर उनके गाने का शूटिंग चल रही थी। वहां पर जिलाधिकारी ने कर्मनाशा नदी का जायजा लिया।

    औरवाटाड़ बांध का लिया जायजा

    जिलाधिकारी औरवाटाड़ बांध पर पहुंच गए व बांध का निरीक्षण किया और उप जिलाधिकारी विकास मित्तल को निर्देशित करते हुए कहा कि नगवां बांध का पानी जब आएगा और भारी बारिश होगी तब नदी के तट के किनारे बसे हुए लोगों को समय पर राजस्व की टीम और पुलिस की टीम के साथ निगरानी कराई जाए व उनको हमेशा सतर्क रहने के लिए भी कहा जाए, क्योंकि बारिश के दिन में कभी भी पानी तेजी से बढ़ सकता है।

    इसमें किसी प्रकार की क्षति न होने पाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, उप जिलाधिकारी विकास मित्तल, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष, लेखपाल संजय पासवान, मनीष सिंह, विपिन सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।