Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झुलसी विवाहिता की हुई मौत, ससुराल वाले हिरासत में

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 06 Nov 2017 06:45 PM (IST)

    जासं, सकलडीहा (चंदौली) : नरैना गांव में आग से गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता की वाराणसी के

    झुलसी विवाहिता की हुई मौत, ससुराल वाले हिरासत में

    जासं, सकलडीहा (चंदौली) : नरैना गांव में आग से गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता की वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने लंका पुलिस को इसकी सूचना दी। इसपर परिजनों को हिरासत में लेकर सकलडीहा कोतवाली के सुपुर्द कर दिया गया। हालांकि मृतका के मायका पक्ष ने पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी है। नरैना गांव के जयराम की पत्नी स्वाती रविवार को घर के आंगन में गंभीर रूप से आग की लपटों में झुलस गई थी। परिजनों के मुताबिक उस वक्त स्वाती घर मे अकेली थी और ससुर राधेश्याम, पति व सास आशा काम पर गए हुए थे। खाना बनाते वक्त वह आग की चपेट में आ गयी। स्वाती की चीख- पुकार सुनकर ग्रामीणों ने छत के रास्ते अंदर प्रवेश कर किसी तरह आग बुझाया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। इस बाबत कोतवाल तेज बहादुर ¨सह ने बताया कि विवाहिता के मायके पक्ष से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। ससुराल पक्ष को पूछताछ के लिए कोतवाली में बैठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner