Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पालिका के खाते से पैसे उड़ाने वाले अंतरराज्यीय जालसाज गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2020 06:04 AM (IST)

    पीडीडीयू नगर पालिका और जल निगम के खाते से क्लोन चेक बनाकर लाखों रुपये उड़ाने वाले दो अंतर्राज्यीय जालसाजों को पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को ...और पढ़ें

    Hero Image
    नगर पालिका के खाते से पैसे उड़ाने वाले अंतरराज्यीय जालसाज गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, चंदौली : पीडीडीयू नगर पालिका और जल निगम के खाते से क्लोन चेक बनाकर लाखों रुपये उड़ाने वाले दो अंतरराज्यीय जालसाजों को पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को पीडीडीयू नगर स्थित जैपुरिया स्कूल के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बाबा विश्वनाथ ट्रस्ट, काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खातों के चेक के साथ ही 20 एटीएम कार्ड, 13 सिम, नौ मोबाइल, तीन लैपटाप, एक पासपोर्ट, दो तमंचा और एक स्कार्पियो बरामद हुई। एसपी हेमंत कुटियाल ने गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत रविवार को पुलिस लाइन में जानकारी दी। डीएम नवनीत सिंह चहल भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने बताया आनलाइन जालसाजी व बैंकों के क्लोन चेक के माध्यम से धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। जालसाजों ने नगर पालिका और जल निगम के खाते से क्लोन चेक बनाकर 70 लाख रुपये उड़ दिए। अन्य खाताधारकों के खाते से पैसे निकालने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर निरीक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम का गठन किया गया। रविवार को एसोजी टीम और मुगलसराय पुलिस ने शक के आधार पर जैपुरिया स्कूल के पास स्पापिर्यो सवार मुगलसराय के इ‌र्स्टन बाजार निवासी रामअशीष सिंह और आमगढ़ के कटरा सब्जी मंडी निवासी कुंदन सेठ को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर 20 एटीएम कार्ड, 13 सिम, नौ मोबाइल, तीन लैपटाप, एक पासपोर्ट, दो तमंचा बरामद हुआ। वहीं जालसाज के मोबाइल से बाबा विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ, दयानंद विश्वविद्यालय नई दिल्ली तथा असम के डिब्रुगढ़ की एक प्राइवेट कंपनी के चेक की फोटो मिली। कुंदन काफी दिनों से वाराणसी में रहता है। पूछताछ में जालसाजों ने बताया कि चेक क्लोनिग करने के लिए मुम्बई और नागपुर में अपने सहयोगियों को भेजते थे। जालसाजों के गिरोह का राजफाश करने में पुलिस जुटी है। पुलिस टीम में शिवानंद मिश्रा, सत्येंद्र विक्रम सिंह, मनोज तिवारी, विपिन सिंह, प्रह्लाद सिंह, उमाकांत यादव, शिवकेश सिंह, अमित यादव शामिल थे।