Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2020 05:26 PM (IST)

    फोटो 14जागरण संवाददाता सकलडीहा (चंदौली) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हुए पुन

    मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश

    फोटो : 14जागरण संवाददाता, सकलडीहा (चंदौली) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हुए पुनरीक्षण कार्य के बाद विधानसभा क्षेत्र मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य शुरू हो गया है। शनिवार को तहसील सभागार में बीएलओ की बैठक हुई। एसडीएम प्रदीप कुमार ने सकलडीहा और सैयदराजा क्षेत्र के बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य की जानकारी दी। चार दिन बूथ पर बीएलओ को मौजूद रहने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर गांव गांव बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य का दायित्व सौंपा गया है। 17 नवंबर से विधान सभा क्षेत्र का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 15 दिसंबर तक चलेगा। इसको लेकर सकलडीहा के 352 बूथ और सैयदराजा क्षेत्र के आंशिक 201 बूथ पर बीएलओ को दावे, आपत्ति, नाम बढ़ाने, घटाने व संशोधन कार्य के लिए बीएलओ किट दी गई। 22, 28 नवंबर, 5 और 15 दिसंबर को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दिन बूथ पर सभी बीएलओ को मौजूद रहने का निर्देश दिया। नायब तहसीलदार बृजेश सिंह, निर्वाचन प्रभारी केहर सिंह, चंदन यादव, अमित यादव, पंकज यादव व अशोक यादव सहित अन्य उपस्थित थे।