Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमण के साथ महंगाई ने भी तोड़ा रिकार्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 27 Apr 2021 09:15 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सैयदराजा (चंदौली) कोरोना संक्रमण के साथ साथ महंगाई भी चरम पर पहुंच गई है।

    Hero Image
    कोरोना संक्रमण के साथ महंगाई ने भी तोड़ा रिकार्ड

    जागरण संवाददाता, सैयदराजा (चंदौली) : कोरोना संक्रमण के साथ साथ महंगाई भी चरम पर पहुंच गई है। दाल, चावल, चीनी के साथ सरसों का तेल, रिफाइंड सहित गरम मसालों की कीमतों में गजब का उछाल आया है। अचानक बढ़े दामों से उपभोक्ता परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ बाजार में रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल आया है। सरसों का तेल किलो पीछे 40 रुपये महंगा हो गया है। चीनी में तीन रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। रिफाइंड के एक लीटर के पाउच पर 15 से 20 रुपये उछाल आया। लाल मिर्च की कीमत भी 160 रुपये से बढ़कर 190 रुपये हो गई। जीरा, धनिया के साथ रमजान माह में प्रयोग होने वाली गोला (गरी) किशमिश और खजूर आदि की कीमतों में उछाल आया है। 15 दिन में खाद्य पदार्थो में आया अंतर

    सामग्री पहले किग्रा में अब किग्रा में

    सरसों का तेल 120 160

    रिफाइंड 120 150

    चीनी 35 38

    अरहर 105 125

    चना 55 68

    मसूर 65 75

    लाल मिर्च 160 190

    धनियां 70 90

    जीरा 160 170

    गोला (गरी) 160 200

    नोट : सरसों का तेल व रिफाइंड लीटर में। बोले दुकानदार..

    अचानक दरों में बढ़ोतरी का कारण बडे़ स्टाकिस्ट द्वारा सामान का भंडारण करना है। बाजारों में लॉकडाउन की आशंका के चलते लोग खरीदारी अधिक कर रहे हैं।

    विकास मौर्य ।

    मिर्च-मसालों की दरों में बढ़ोतरी हुई है। चिता यही है कि यदि लॉकडाउन हो गया तो फिर बाहर से माल का आना मुश्किल होगा। इसी कारण लोग खरीदारी कर रहे हैं और दरें बढ़ी हैं।

    सुजीत कुमार। घर पर एक वैवाहिक कार्यक्रम है, सरसों का तेल, रिफाइंड के साथ हर सामान की दरें दो से पांच फीसद तक बढ़ गई हैं।

    - सुधीर। कामकाज नहीं होने के कारण आम आदमी परेशान है लेकिन बाजार में घरेलू प्रयोग की सामग्री दाल, चावल, चीनी एवं सरसों के तेल, रिफाइंड की दरों में बढ़ोतरी होने से लोग प्रभावित होंगे।

    फिदा हुसैन।