Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों की हेरोइन के साथ राजस्थान का तस्कर मुगलसराय में सप्‍लाई करने पहुंचते ही गिरफ्तार

    चंदौली के मुगलसराय में पुलिस ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से 1.120 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है। मुगलसराय में पुल‍िस से पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह राजस्थान से हेरोइन लेकर पीडीडीयू नगर में किसी को देने आया था।

    By Pradeep kumar singh Edited By: Abhishek sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:37 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि तस्करी के पीछे के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

    जागरण संवाददाता, चंदौली। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मानसरोवर तालाब के पास एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर 1.120 किलोग्राम हेरोइन और एक हजार रुपये नकद बरामद किए।

    बरामद की गई हेरोइन की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह राजस्थान के एक अंजान व्यक्ति के कहने पर पीडीडीयू नगर में किसी व्यक्ति को यह हेरोइन देने आया था।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में दो बच्‍चि‍यों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें वीड‍ियो...

    पुलिस क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय, गगन राज सिंह की टीम चौकी प्रभारी कूड़ा बाजार, मनोज कुमार तिवारी और चौकी प्रभारी जलीलपुर, अभिषेक शुक्ला के साथ मिलकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि जीटीरआर ब्रिज के समीप मानसरोवर पोखरे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और पोखरे के किनारे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास मिले बैग की तलाशी लेने पर पुलिस ने दो प्लास्टिक पैकेट में हेरोइन बरामद की। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीताराम भील के रूप में हुई, जो कि गुजरोकि मोवरन, थाना जावदा, जनपद चित्तौडगढ़, राजस्थान का निवासी है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अजय कुमार, अभिषेक शुक्ला, भूपेश कुमार, विवेकानंद बघेल आदि शामिल थे।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में गंगा का जलस्तर चेतावनी ब‍िंदु पार करने के बाद न‍िचले इलाकों में फैलने लगा पानी

    पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। तस्कर के पास से मिली हेरोइन की मात्रा और उसकी कीमत इस बात का संकेत है कि यह एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि इस तस्करी के पीछे के अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

    इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन नशे के कारोबार को रोकने के लिए गंभीर है और ऐसे तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें ताकि इस तरह के अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके।

    इस घटना ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि नशे का कारोबार समाज के लिए कितना हानिकारक है और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। 

    यह भी पढ़ें सारनाथ के कालोनाइजर महेंद्र की हत्या मामले का मुंबई से जुड़ा कनेक्शन, 28 काल से म‍िला क्‍लू