नमामि गंगे के तहत हुई गंगा महाआरती
जागरण संवाददाता टांडा कला (चंदौली) नमामि गंगे मिशन के तहत जिला गंगा समिति के तत्वाधान में

जागरण संवाददाता टांडा कला
(चंदौली): नमामि गंगे मिशन के तहत जिला गंगा समिति के तत्वाधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी मां भागीरथी गंगा तट पर रविवार की देर शाम को भव्य गंगा महाआरती हुई। गंगा महाआरती गंगा सेवा समिति के सदस्यों की ओर से करीब एक घंटे तक चली। गंगा आरती में मां गंगा के जयकारों से पूरा घाट गुंजायमान हो गया।
बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं मां भागीरथी गंगा तट पर जिला गंगा सेवा समिति के द्वारा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है । इसमे जिलाधिकारी के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारी व गंगा सेवा समिति बलुआ के द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा रहा है। रविवार की देर शाम को गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में अंकित जायसवाल, अखिलेश पासवान व अजय साहनी ने गंगा महाआरती कर गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी श्याम नारायण उपाध्याय ने कहा कि गंगा हमारे देश की धरोहर है। गंगा की पहचान व नाम देश-विदेशों मे भी गूंजता है। इनको साफ रखना हम सबका का कर्तव्य है। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि कोबिड के कारण गंगा आरती पर विराम लगा था जिसे शीघ्र ही प्रतिदिन शाम को कराने की तैयारी चल रही है। इस दौरान वन दरोगा बेचू राम,वन रक्षक जितेंद्र यादव,अभिषेक यादव,प्रभाकर साहनी,मुकेश साहनी,राजेश साहनी,राज साहनी,सुनील पंजाबी,कन्हैया सेठ,बृजेश साहनी,मनोज साहनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।