केसरवानी समाज को पिछड़ी जाति में शामिल करे सरकार
केसरवानी वैश्य समाज की ओर से मंगलवार को नगर के
By JagranEdited By: Updated: Tue, 21 Dec 2021 07:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : केसरवानी वैश्य समाज की ओर से मंगलवार को नगर के एक वाटिका में समारोह का आयोजन हुआ। प्रथम सत्र का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष अशोक केसरवानी ने किया। कहा कि जिले में केसरवानी समाज की बड़ी तादाद के बाद भी आज तक राजनीतिक भागीदारी शून्य के बराबर है। लेकिन अब समाज जाग चुका है। गांव स्तर पर बिरादरी के लोगों को संगठित करने का काम किया जा रहा है। द्वितीय सत्र में विधायक साधना सिंह को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रक सौंपा गया। इसमें केसरवानी जाति के लोगों को पिछड़ी जाति में शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। पिछड़ी जाति में शामिल किए जाने की मांग की। अशोक सिद्धार्थ, बेचन प्रसाद, दीनानाथ, श्रीकांत, प्रदीप, गिरधारी, विनोद, मुन्ना साव, रामनिवास आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।