Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएम ने रेल कारखानों का लिया जायजा, सुधार के निर्देश

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Mar 2019 10:54 PM (IST)

    जीएम ने रेल कारखानों का लिया जायजा सुधार के निर्देश

    जीएम ने रेल कारखानों का लिया जायजा, सुधार के निर्देश

    जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : महाप्रबंधक रेल हाजीपुर जोन एलसी त्रिवेदी ने गुरुवार को रेल कारखानों का जायजा लिया। तकनीकी पहलुओं से वाकिफ हुए और सुधार के निर्देश दिए। दो माह के भीतर तीसरी बार जंक्शन दौरे पर आए जीएम ने उपकरणों के रख-रखाव और तकनीकी विकास पर जोर दिया। प्लांट डिपो और वैगन केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान मशीनी क्रियाकलापों की पड़ताल की। विकास परक योजनाओं का हाल जाना तो कर्मचारियों की समस्याओं से भी रूबरू हुए। हालांकि निरीक्षण में सब कुछ ठीक ठाक मिला तो मेहनती कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ नकद पुरस्कारों की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएम सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे विशेष ट्रेन से जंक्शन पहुंचे। अधिकारियों के साथ सीधे डीआरएम कार्यालय कूच कर गए। आरपीएफ को सात हाईस्पीड बाइकों की सौगात देते हुए सहायक सुरक्षा आयुक्त को वाहनों की चाबी सौंपी। प्लांट डिपो में ट्रैक मशीन, फ्लश बट, बिल्डिग प्लांट की पड़ताल कर उपकरणों की जांच की। 11 रेल कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याएं जानीं। प्लांट डिपो में प्रशिक्षुओं को मानदेय नहीं मिलने की शिकायत पर संबंधित अधिकारी को समाधान का निर्देश दिया। वैगन केयर सेंटर में नए शेड का निरीक्षण किया। कल पुर्जों के बाबत जानकारी प्राप्त की। डीआरएम से रैक के बारे में पूछताछ की। संतुष्ट होने पर विभागाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और टीम को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की। डीआरएम कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक कर योजनाओं के बाबत चर्चा की। वे डीजल लोको शेड और इलेक्ट्रिक लोको शेड भी गए। जायजा लेने के बाद 25 हजार रुपये पुरस्कार प्रदान करने की बात कही। डीआरएम पंकज सक्सेना, सीडब्ल्यूएम मो. जावेद, सीनियर डीपीओ अजीत कुमार, सीनियर डीओएम राकेश रोशन, सीनियर डीएमई श्रवण कुमार, सीनियर डीई एसपीएस यादव, सीआरएस प्रशांत कुमार, सीनियर डीएमई डीजल इकबाल अहमद, पीआरओ पृथ्वीराज, पीआरआइ जीके सिंह, पोस्ट प्रभारी बीएन मिश्रा आदि थे। साहब को भाया कैंटीन का समोसा, पांच हजार का पुरस्कार

    जीएम रेल एलसी त्रिवेदी प्लांट डिपो कैंटीन में भी गए। खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता परखने को समोसा चखा। साहब को जायका इस कदर भाया कि न सिर्फ सराहना की बल्कि टीम को पांच हजार रुपये पुरस्कार की भी घोषणा कर दी। आलाधिकारी से प्रशंसा सुनकर कर्मचारी भी गदगद हो उठे। जीएम को बताई समस्या

    रेल कालोनियों में अवैध निर्माण गिराए जाने से नाराज कालोनी के बाशिदे पूर्व सभासद कृष्णा गुप्ता के नेतृत्व में जीएम से मिले। पत्र सौंप कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। दलील दी कि जगह की कमी के चलते रेल कर्मचारियों ने अपनी सुविधा के अनुसार अस्थाई निर्माण कराया है। इसको गिराए जाने से कर्मचारियों का परिवार सड़क पर आ जाएगा। जीएम ने समस्या पर विचार करने का भरोसा दिलाया।