छित्तमपुर पहाड़ी पर वन विभाग की टीम ने की छापेमारी
जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) वन विभाग ने खनन माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के
जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : वन विभाग ने खनन माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत छित्तमपुर पहाड़ी पर दबिश दी। आधा दर्जन से अधिक खदान पर पहुंची टीम ने बड़े पैमाने पर पत्थर तोड़ने के उपकरण बरामद करने के साथ ही खनन कर बनाकर रखी गई पटिया को नष्ट कर दिया। वन विभाग की कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मच गई है।
वन क्षेत्राधिकारी एबी सिंह व उडाका दल प्रभारी ताराशंकर सिंह यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने छित्तमपुर पहाड़ी पर दस्तक दी। खनन माफियाओं व अवैध कार्य में लिप्त मजदूरों को इसकी भनक लगते ही वे भाग खड़े हुए। मौके पर बड़े पैमाने पर पटिया नष्ट करते हुए पत्थर तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए। टीम ने डोडापुर स्थित पहाड़ी पर लगाई गई झोपड़ी को जमींदोज कर दिया। साथ ही वन विभाग की भूमि से मिट्टी निकालने की सूचना पर टीम ने जांच पड़ताल की लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। उड़ाका दल प्रभारी ने कहा कि खनन माफियाओं के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा। वन भूमि पर अतिक्रमण किए लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा बाध्य होकर कार्रवाई करनी पड़ेगी। टीम में सीपी तिवारी, मोहम्मद मुस्ताक, अखिलेश चौबे, फिरोज गांधी आदि दर्जनों वन कर्मी शामिल थे।
------------------
अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मुकदमा
वन विभाग की टीम ने मूसाखाड़ बीट में अवैध खनन कर रहे सात खनन माफियाओं के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। वन दारोगा केशव सिंह को सूचना मिली कि कंपार्टमेंट पांच में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं। टीम ने छापेमारी की जहां छित्तमपुर गांव के सात व्यक्ति पत्थर तोड़ रहे थे। मौके से सभी भाग खड़े हुए। कोतवाल रहमतुल्लाह खान ने कहा कि खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।