Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्पदंश से महिला सफाईकर्मी की मौत, मुर्गी पकड़ते वक्त सांप ने डंसा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 20 Sep 2021 05:43 PM (IST)

    सदर कोतवाली के अमड़ा गांव में रविवार की रात के दरबे से मुर्गी पकड़ते वक्त भुटकी देवी (42) को सांप ने डंस लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सर्पदंश से महिला सफाईकर्मी की मौत, मुर्गी पकड़ते वक्त सांप ने डंसा

    जागरण संवाददाता, चंदौली : सदर कोतवाली के अमड़ा गांव में रविवार की रात के दरबे से मुर्गी पकड़ते वक्त भुटकी देवी (42) को सांप ने डंस लिया। इससे उनकी मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया। महिला सफाईकर्मी के पद पर तैनात थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भुटकी रविवार की रात अंधेरे में दरबे से मुर्गी पकड़ रही थी। सांप पहले से ही दरबे में छिपकर बैठा था। जैसे ही महिला ने अंदर हांथ डाला, सांप ने डंस लिया। जहर का असर होते ही वह चीखने-चिल्लाने लगीं। परिवार के लोग और ग्रामीणों ने पहले झाड़-फूंक कराई, लेकिन हालत सुधरने की बजाए और बिगड़ गई। अंत में भागकर निजी अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान महिला सफाईकर्मी ने दम तोड़ दिया। घटना से स्वजन सदमे में हैं। अस्पताल पहुंचने में लेटलतीफी कहीं न कहीं मौत का कारण बनी। बारिश के मौसम में जहरीले सांपों का खतरा काफी बढ़ गया है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। वहीं चिकित्सकों के अनुसार सांप कांटने पर बिना समय गवाएं तत्काल अस्पताल पहुंचे। संभव हो तो सांप की पहचान जरूर कर लें। इससे सर्पदंश पीड़ितों के इलाज में आसानी हो जाती है। समय से इलाज होने पर अधिकांश लोग ठीक हो जाते हैं। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने बताया कि सर्पदंश के मामलों को देखते हुए सभी पीएचसी व सीएचसी पर एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। लोग झाड़फूंक की बजाए इलाज पर भरोसा करें।