UP Accident: चंदौली में नीम के पेड़ से टकराई हाइड्रा ट्रक, केबिन में दबकर चालक की मौके पर मौत
चंदौली के लतीफशाह मार्ग पर निबिया ढलान के पास एक हाइड्रा ट्रक नीम के पेड़ से टकरा गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक मानसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चालक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माना जा रहा है कि चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।
जागरण संवाददाता, चंदौली। लतीफशाह मार्ग के निबिया ढलान के पास रविवार की अलसुबह नीम के पेड़ से हाइड्रा ट्रक टकराने से 50 वर्षीय चालक मानसिंह की मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व वन विभाग के संयुक्त प्रयास से ट्रक के केबिन में फंसे चालक के शव को बैकहो लोडर की मदद से बाहर निकाला गया।
चकिया-लतीफशाह मार्ग पर पुराना विशालकाय नीम का पेड़ है। जिसके नाम से मार्ग पर उस स्थान का नाम निबिया ढलान प्रचलित है। सोनभद्र जनपद के चोपन थानांतर्गत पारस पानी गांव निवासी मानसिंह पुत्र रामसेवक सिंह हाइड्रा ट्रक पर चोपन से भस्सी लोडकर तियरा गांव के पास बन रहे हाईवे मार्ग निर्माण के प्लाट पर गिराने आए थे। ट्रक में लोड भस्सी गिराकर वापस लौट रहे थे।
आशंका जताई जा रही है कि चालक को अचानक झपकी (नींद) आ जाने से निबिया ढलान के पास विशालकाय नीम के पेड़ में ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीम का पेड़ धराशाई हो गया और तेज आवाज से खेतों की रखवाली कर रहे आसपास के लोग सकते में आ गए।
देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। ट्रक की केबिन पेड़ की चपेट में आने से चिपक गई। जिसमें चालक की दबकर सांस अटक गई। वन क्षेत्राधिकारी चकिया अश्विनी चौबे, कोतवाली प्रभारी यज्ञ नारायण यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बैकहो लोडर की मदद से घंटों प्रयास के बाद केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकलवा कर नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया।
कोतवाली पुलिस घटना से ट्रक मालिक को मृतक चालक के स्वजन को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।