पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेगी चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का विस्तार, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधाजनक आवागमन हेतु चलाई जा रही चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
-1750947253531.webp)
जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधाजनक आवागमन हेतु चलाई जा रही चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
07315 हुब्बल्लि-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे हुब्बल्लि से 30 जून से 25 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी। 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे मुजफ्फरपुर से तीन जुलाई 28 अगस्त तक प्रत्येक गुरूवार को चलायी जाएगी। 07311 वास्को द गामा-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे वास्को द गामा से 30 जुलाई से 25 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी।
07312 मुजफ्फरपुर-वास्को द गामा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे मुजफ्फरपुर से तीन जुलाई से 28 अगस्त तक प्रत्येक गुरूवार को चलायी जाएगी। 06563 यशवंतपुर-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे यशवंतपुर से पांच जुलाई से 26 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी।
06564 गया-यशवंतपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे गया से सात जुलाई से 28 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी। 06211 मैसूर-दरभंगा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे मैसूर से एक जुलाई से 26 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी। 06212 दरभंगा-मैसूर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे दरभंगा से पांच जुलाई से से 30 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।