Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदौली के राजघाट पुल पर अगले एक महीने तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, इस वजह से लिया गया फैसला

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 05:55 PM (IST)

    चंदौली में गंगा नदी पर बने राजघाट पुल की मरम्मत 20 दिसंबर से शुरू होगी, जो लगभग एक महीने तक चलेगी। इस दौरान भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, के ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, चंदौली। गंगा पर बने राजघाट पुल की मरम्मत 20 दिसंबर से शुरू होगी। यह एक लगभग एक महीने तक चलेगा। इस अवधि में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

    केवल बाइक और पैदल आने जाने वालों का गुजरने की अनुमति मिलेगी। यह निर्णय पुल की मरम्मत को लेकर पीडब्ल्यूडी ने लिया है। 18 दिसंबर को विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी किया जाएगा। पुल के बंद होने से कई मार्गों पर ट्रैफिक दबाव बढ़ने की संभावना है। इसके चलते कई मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियर अभिनव कुशवाहा ने बताया कि मरम्मत कार्य में दोनों छोर के बीच पूर्व में लगाई गई इलास्टोमेरिक सील को भी बदला जाएगा। यह सील खराब हो गई थी, जिससे बारिश के दौरान पुल से बहकर आने वाला पानी और गंदगी सीधे नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर रही थी, जो संभावित दुर्घटना का कारण बन सकती थी।

    रेलवे ने इस खतरे को देखते हुए नए एक्सपेंशन ज्वाइंट और इलास्टोमेरिक सील लगाने का फैसला किया है। कुल 85 एक्सपेंशन ज्वाइंट बदले जाने हैं। यह महत्वपूर्ण कार्य कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट कंपनी, मेरठ को सौंपा गया है।

    कार्य को दो चरणों में किया जाएगा ताकि पुल पर यातायात व्यवस्था बनी रहे। पहले चरण में पड़ाव की ओर से जाने वाले छोर पर बाई लेन को बंद किया जाएगा। हर बार लगभग छह एक्सपेंशन ज्वाइंट बदले जाएंगे, जिन्हें तैयार करने में लगभग तीन दिन का समय लगेगा।

    यातायात व्यवस्था के लिए उठाए जाएंगे कदम

    ट्मरम्मत कार्य के चलते पुल पर बड़े स्तर पर यातायात प्रभावित रहेगा। जाम की स्थिति बन सकती है, जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस और विभाग के बीच समन्वय स्थापित किया गया है।

    ट्रैफिक पुलिस लगातार निगरानी करेगी और जरूरत के अनुसार वाहनों को छोड़ा भी जाएगा। लोक निर्माण विभाग वाराणसी के एक्सईएन केके सिंह ने बताया कि मरम्मत अवधि के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।