Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandauli News: ब‍िजली व‍िभाग ने चलाया चेक‍िंग अभि‍यान, बड़े बकायेदारों के काटे कनेक्शन

    चंदौली के मारूफपुर बिजली उपकेंद्र से जुड़े गांवों में बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। 50 हजार से अधिक के बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और 30 हजार तक के बकायेदारों से वसूली हुई। अधिकारियों ने जल्द बिल जमा करने की चेतावनी दी अन्यथा कनेक्शन स्थायी रूप से काटने की बात कही।

    By Uday Nath Shukla Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 22 May 2025 04:53 PM (IST)
    Hero Image
    बड़गांवा में चेकिंग करते बिजली विभाग के कर्मचारी।- जागरण

    संवाद सूत्र, टांडाकला (चंदौली)। मारूफपुर बिजली उपकेंद्र से जुड़े तीन गांवों में गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 50 हजार के ऊपर बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। वहीं, कई लोगों को हिदायत भी दी गई।

    बिजली विभाग के एसडीओ सतीश कुमार व अवर अभियंता अजय सिन्हा द्वारा बड़गांवा, जमालपुर व सढा़न गांव में बिजली चेकिंग अभियान के तहत 50 हजार से दो लाख तक के बड़े बकायेदारों का कई उपभोक्ताओं के बकाया बिल होन के कारण उनके बिजली कनेक्शन काट दिए गए। वहीं, 30 हजार रुपए तक के बकायेदारों से वसूली भी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकायेदार उपभोक्ताओं को हिदायत दी गई कि जल्द से जल्द बिल जमा नहीं किए गए तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने चेताया कि यदि जल्द से जल्द अपना बिल जमा नहीं करेंगे तो स्थाई रूप से कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इस दौरान मुकेश कुमार, नागेंद्र मिश्रा, अजय मौर्य, सोनू यादव, कमलेश, महादेव, धर्मेंद्र, रमेश, विनोद आदि कर्मी थे।