पटरी पर लैटेंगी आठ सुपरफास्ट व 16 पैसेंजर ट्रेनें
जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) अब जल्द ही आठ सुपरफास्ट मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों व

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : अब जल्द ही आठ सुपरफास्ट, मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों व 16 पैसेंजर ट्रेनों के पटरी पर लौटने की उममीद जग गई है। कोरोना काल में खत्म हुई जंक्शन की रौनक अब लौट आएगी। बहुत जल्द ही सभी ट्रेनें फर्राटा भरेंगी और जंक्शन गुलजार होगा। ट्रेनों के नहीं चलने से रोजमर्रा जीवनयापन करने वालों पर संकट आ गया था। व्यायार बंद होने से छोटे व मझोले व्यापारियों की तो कमर टूट गई थी। रेलवे ने कोरोना काल में बेपटरी हुए ट्रेनों के परिचालन को पटरी पर लाने की कवायद शुरु कर दी है। वर्ष 2020 का मार्च महीना ही किसी के लिए मायूस भरा निकला। पूरा साल वैश्विक महामारी से लड़ते हुए ही बीत गया। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि भारतीय रेल का चक्का तक रूक गया था। ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिए जाने से हर कोई परेशान हो गया था। हालांकि स्थिति जैसे जैसे ठीक होती गई, उस हिसाब से ठप ट्रेनों को पटरी पर लाना शुरु किया गया। वर्तमान में कोविड-19 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं तो कुछ पैसेंजर ट्रेनें भी फर्राटा भर रही हैं। पीडीडीयू मंडल में पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों पर सामत आ गई थी। इस ट्रेनें से अधिकांश व्यापारी वर्ग के लोग ही जुड़े रहते हैं। पैसेंजर का सफर बंद होते ही उनकी जीवन के सफर पर ब्रेक लग गया था। तंगी की मार ने बेहाल कर दिया। दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पैसेंजर ट्रेनों को चलवाने का मन बना लिया गया है। डीडीयू से पटना व किउल से गया के लिए चल रहीं पैसेंजर
पीडीडीयू मंडल में इस समय डीडीयू से पटना के लिए एक पैसेंजर और किउल से गया के लिए एक पैसेंजर ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रोजाना हजारों की संख्या में सफर कर रहे हैं। इससे रेलवे को अच्छी खासी आय भी हो जा रही है। वैसे दो पैसेंजर ट्रेनें अभी लोगों के लिए कम है। लोगों को मिलेगा रोजगार
कोरोना के कारण बंद चल रहे खान पान के स्टाल भी ट्रेनों के चलने से खुल जाएंगे। ठेलो खोमचों वालों को भी रोजगार मिल जाएगा। जंक्शन पर ठेला खोमचे वाले फल व खाने की चीजें बेचते हैं। इससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है तो रेलवे को भी मुनाफा मिल जाता है। ये चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें
63554/63292 डीडीयू से गया
63291/63295 गया से डीडीयू
53350/53612 डेहरी आन सोन से बरवाडीह वाया जपला
53349/53611 जपला से बरवाडीहा वाया डेहरी आन सोन
53630/63317 गया-किउल-गया
63231/63264 डीडीयू-पटना-डीडीयू
75271/75272 आरा-सासाराम-आरा
75273/75274 आरा-सासाराम-आरा
-----------------------------
ये चलेंगी सुपरफास्ट ट्रेनें
13023/13024 गया-हावड़ा-गया सुपरफास्ट
15619/15620 गया-कामाख्या-गया सुपरफास्ट
13249/13250 पटना-भभुआ इंटरसिटी वाया सासाराम-आरा-पटना सुपरफास्ट
14261/14262 डीडीयू-लखनऊ-डीडीयू एकात्मता एक्सप्रेस वर्जन...
सुपरफास्ट व पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के लिए प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेज दिया जा रहा है। अनुमति मिलने के बाद ट्रेनों को चलवाने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।
रुपये कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, पीडीडीयू मंडल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।